गुजरात में लगातार कोरोना के ऑकड़ों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. यही वजह है कि आज सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने आज 10 शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू की डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब गुजरात में 22 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू रहेगी. इसके साथ ही सरकार ने राजनितिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नियम को और सख्त कर दिया है. गुजरात में अब खुले में 150 लोगों और बंद हॉल में 50% क्षमता के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई है.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में गुजरात में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, वही कोरोना संक्रमण की वजह से इस दौरान 2 लोगों की जान चली गई. बड़ी बात यह है कि गुजरात के 1100 स्कूली बच्चे भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 6097 केस दर्ज किए गए जो पिछले 9 महीने में सबसे अधिक है.
यह भी पढ़ें: BBL में कमाल करने वाला यह खिलाड़ी IPL में था अनसोल्ड,लग सकती है लाटरी
सूबे में कक्षा 1 से 9 तक की शिक्षा आनलाइन कर दी गई है. जबकि 10वीं से 12वीं की पढ़ाई अब भी ऑफलाइन कराई जा रही है. सूबे में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के भी 28 और नए मामले सामने आए राज्य में अब तक नई वैरिएंट के 264 मामले हो चुके हैं.