/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/04/communal-clash-broke-out-at-a-vegetable-market-in-savli-town-of-vadodara-51.jpg)
Communal clashat a vegetable market in Savli town of Vadodara( Photo Credit : File)
गुजरात के वडोदरा में धार्मिक तनाव (Communal Tension in Vadodara) के चलते बवाल हो गया है. ये तनाव धार्मिक झंडे को एक खंबे पर लगाने के लिए था. जिसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए. इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई. इसके बाद वदोडरा पुलिस (Vadodara Police) ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. ये पूरा विवाद सावली कस्बे (Savli town of Vadodara) का है, जहां की सब्जी मंडी में दो समुदाय आगे आ गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया है.
...Clash broke out after another local group went to convey how their religious sentiments were hurt. Stone pelting resulted in damage to nearby vehicles. FIR filed;accused from both sides, 25&15 people, arrested. Police patrolling underway,situation under control:Vadodara Police
— ANI (@ANI) October 3, 2022
वडोदरा ग्रामीण पुलिस के अधिकारी पी आर पटेल ने बताया कि सावली थाना इलाके के धामीजी के डेरा इलाके में जमकर पत्थरबाजी हुई. महज बिजली के खंबे पर एक धार्मिक झंडे को लगाने के लिए इतना बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, मुस्लिम समुदाय का त्यौहार आ रहा है, जिसकी वजह से धार्मिक झंडे को बिजली के खंबे पर लगाया गया था. वहीं पास में ही मंदिर है. इस बीच हिंदू समुदाय के लोगों ने झंडे को हटाने के लिए कहा. लेकिन दोनों ही पक्षों में जब कोई नहीं माना तो विवाद बढ़ गया.
ये भी पढ़ें: मोदी विरोध में लंपी वायरस को कुनो लाए गए चीतों से जोड़ गए नाना पटोले
दोनों ही पक्षों पर पुलिस की कार्रवाई
इस पूरे उपद्रव और पत्थरबाजी में दोनों ही समुदाय के लोगों में से कोई भी घायल नहीं हुआ. हां, एक दुकान और गाड़ी को जरूर नुकसान पहुंचा. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अब तक करीब 40 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसमें से एक पक्ष की तरफ से 15 लोग पुलिस की गिरफ्त में आए हैं, तो दूसरे पक्ष के 25 लोग. मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
HIGHLIGHTS
- वडोदरा में धार्मिक तनाव
- दोनों पक्षों के 40 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
- धार्मिक झंडे को लेकर बढ़ा तनाव
Source : News Nation Bureau