CCTV: कुत्‍तों की तरह गली में घूम रहे शेर, दहशत में रह रहे लोग

CCTV: गुजरात के अमरेली ज‍िले में शेरों का झुंड गांव में घूमता द‍िखा तो दहशत में गांव वाले आ गए.

CCTV: गुजरात के अमरेली ज‍िले में शेरों का झुंड गांव में घूमता द‍िखा तो दहशत में गांव वाले आ गए.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
lion cctv

CCTV: कुत्‍तों की तरह गली में घूम रहे शेर, दहशत में रह रहे लोग Photograph: (News Nation )

CCTV: गली में कुत्‍ते घूमते तो देखे गए हैं लेक‍िन कहीं यद‍ि कुत्‍तों की तरह शेर घूमते द‍िखें तो दहशत के मारे लोगों को क्‍या हाल होगा? ऐसा ही एक मामला गुजरात के अमरेली ज‍िले से आया हैं जहां शेत्रुंजी डिवीजन में शेरों का आतंक देखने को म‍िला. शेरों के आतंक का वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया. 

Advertisment

दरअसल, सीसीटीवी में शेरों की दहशत का मामला जहां सामने आया है, वह जगह अमरेली ज‍िले के राजुला तालुका के रामपरा गांव की है जहां गल‍ियों में शेर, रात में कुत्‍तों की तरह घूमते द‍िखे. सीसीटीवी में द‍िख रहा है क‍ि एक दो नहीं, बल्‍क‍ि कई शेर एक गली में घूमते द‍िखे. 

छलांग मारकर क‍िया श‍िकार 

एक सीसीटीवी में यह भी द‍िख रहा है क‍ि शेर गली में घूम रहे एक पशु का भी श‍िकार कर लेते हैं. उस जानवर को मारने के बाद शेर आगे बढ़ते द‍िखे. श‍िकार भी अकेले एक शेर ने नहीं बल्‍क‍ि वहां कई शेर थे. ऐसे में अगर गली में कोई शख्‍स घूम रहा होता तो न‍िश्‍चय ही शेर का श‍िकार बन सकता था. 

दहशत में गांव वाले 

शेरों के इस तरह घूमने से गांव वालों में भय और दहशत का माहौल बना है. गांव के सरपंच ने वन व‍िभाग के अफसरों से लेकर वनमंत्री तक ल‍िख‍ित और मौखिक में ज्ञापन द‍िया लेक‍िन फ‍िर भी कोई पर‍िणाम नहीं निकला. वन व‍िभाग की कार्यप्रणाली से गांव वालों में नाराजगी द‍िखी. ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है क‍ि वन व‍िभाग इस मामले में क्‍या कर रहा है क‍ि शेर इस तरह गांव की गल‍ियों में घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CCTV: घर और स्‍कूल में घुसा शेरों का पर‍िवार तो मच गया हड़कंप

hindi news gujarat viral news in hindi Lion Viral News in hindi viral trending news CCTV
Advertisment