/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/29/mansukhvasava-31.jpg)
मनसुख वसावा( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है. पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनसुख वसावा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. भरूच से 6 बार सांसद रहे वसावा ने गुजरात बीजेपी अध्यक्ष आर सी पाटिल को अपना इस्तीफा भेजा है. इसके साथ ही मनसुख वसावा ने संसद के बजट सत्र के बाद लोकसभा की सदस्यता भी छोड़ने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: मुख्तार अब्बास नकवी का राहुल पर तंज, पार्ट टाइम पॉलिटिक्स, फुल टाइम पर्यटन जो नेता करेगा, उसको नानी याद आएगी
जनजातीय मामलों पर मुखर रहने वाले मनसुख वसावा ने आरसी पाटिल को लिखे पत्र में कहा, 'मैं इस्तीफा दे रहा हूं, ताकि मेरी गलतियों के कारण पार्टी की छवि खराब न हो. मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता रहा हूं, इसलिए कृपया मुझे माफ कर दीजिए.' वसावा ने पाटिल को लिखे पत्र में कहा कि वह संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद भरूच से सांसद के तौर पर इस्तीफा दे देंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी का वफादार बने रहने और पार्टी के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की पूरी कोशिश की. वसावा ने कहा, 'मैं अंतत: एक मनुष्य हूं और मनुष्य गलतियां कर देता है. पार्टी को मेरी गलतियों के कारण नुकसान नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं और पार्टी से माफी मांगता हूं.'
यह भी पढ़ें: अब बिना एयर बैग नहीं मिलेगी कार, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
कहा जा रहा है सांसद मनसुख वसावा सरकार द्वारा उनकी बार न सुने जाने से नाराज थे. वसावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले हफ्ते एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नर्मदा जिले के 121 गांवों को पर्यावरण के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने संबंधी अधिसूचना वापस ली जाए. माना जा रहा है उनकी बात की ओर ध्यान न दिए जाने पर उन्होंने इस्तीफा दिया है.
हालांकि बीजेपी की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि पार्टी को सोशल मीडिया के जरिए इस्तीफा मिला. पंड्या ने कहा, 'पाटिल ने उनसे बात की है और उन्हें भरोसा दिलाया है कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. वसावा गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद हैं और हम उनकी सभी समस्याओं को सुलझाएंगे.'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us