Gujarat News: वडोदरा में बूथ वालेंटियर्स सम्मेलन, अरविंद केजरीवाल बोले—2027 में गुजरात में बदलाव तय

Gujarat News: वडोदरा में अरविंद केजरीवाल ने बूथ वालेंटियर्स सम्मेलन में संगठन, बदलाव और जनता के मुद्दों पर जोर दिया. उन्होंने आगे बताया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का संगठन तेजी से मजबूत हो रहा है. गांव-गांव, शहर-शहर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं.

Gujarat News: वडोदरा में अरविंद केजरीवाल ने बूथ वालेंटियर्स सम्मेलन में संगठन, बदलाव और जनता के मुद्दों पर जोर दिया. उन्होंने आगे बताया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का संगठन तेजी से मजबूत हो रहा है. गांव-गांव, शहर-शहर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Arvind Kejriwal Vadodara

Arvind Kejriwal Vadodara Photograph: (NN)

Gujarat News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वडोदरा में बूथ वालेंटियर्स के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में गुजरात की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और सत्ता अब आम लोगों के हाथ में आएगी. केजरीवाल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से राज्य में डर, भ्रष्टाचार और दबाव की राजनीति हावी रही है, लेकिन अब लोगों के मन से डर निकल रहा है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सत्ता की नहीं, बल्कि गुजरात के सम्मान और न्याय की लड़ाई है. आम आदमी पार्टी ही एक ऐसा विकल्प है, जो ईमानदारी से जनता के लिए काम कर सकती है.

Advertisment

गुजरात में तेजी से मजबूत हो रहा AAP का संगठन

अरविंद केजरीवाल ने आगे बताया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का संगठन तेजी से मजबूत हो रहा है. गांव-गांव, शहर-शहर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता अब खुलकर अपनी बात रख रही है और बदलाव चाहती है.

किसानों का मुद्दा उठाया

केजरीवाल ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कई बार शांतिपूर्ण आंदोलनों के दौरान गरीब किसानों को जेल जाना पड़ा. उन्होंने बताया कि किसानों के परिवारों से मिलने पर यह साफ हुआ कि लोग अपने हक और भविष्य के लिए संघर्ष को तैयार हैं. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत खराब है. मजबूरी में गरीब परिवारों को निजी संस्थानों पर निर्भर होना पड़ता है. अगर सरकारी संसाधनों का सही इस्तेमाल हो, तो हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और हर परिवार को बेहतर इलाज मिल सकता है.

कार्यकर्ताओं से की मेहनत की अपील

आदिवासी क्षेत्रों की बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि विकास के लिए आने वाला पैसा जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है. अगर ईमानदारी से खर्च हो, तो आदिवासी इलाकों में स्कूल, अस्पताल, सड़क और बिजली जैसी सुविधाएं बेहतर हो सकती हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अगले दो साल तक पूरी मेहनत करने की अपील की. घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने और रोज नए मतदाताओं को बदलाव के लिए तैयार करने का आह्वान किया. केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसान, व्यापारी, युवा और हर वर्ग खुशहाल होगा.

यह भी पढ़ें: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हमारी प्राथमिकता, गुजरात में लाएंगे वैकल्पिक राजनीति: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

arvind kejriwal gujarat
Advertisment