/newsnation/media/media_files/2026/01/18/arvind-kejriwal-2026-01-18-21-43-14.jpg)
आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल Photograph: (X/aap)
अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी की ओर से एक कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की. समारोह का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना रहा.
2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2027 के गुजरात विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक स्तर पर तैयारी कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक पार्टी की उपस्थिति मजबूत करें और जनता के बीच निरंतर संपर्क बनाए रखें. उन्होंने दिल्ली और पंजाब में पार्टी के अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात में भी एक वैकल्पिक राजनीति की संभावनाएं मौजूद हैं.
जनहित और विकास से जुड़े मुद्दे
केजरीवाल ने गुजरात की जनता के लिए पार्टी का विजन साझा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और प्रशासनिक सुधारों पर रहेगा. उन्होंने किसानों की सहायता, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, कर और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने तथा नशामुक्ति जैसे विषयों को प्राथमिकता देने की बात कही. उनके अनुसार, इन मुद्दों पर काम कर जनता के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सकता है.
कार्यकर्ताओं की भूमिका पर जोर
समारोह के दौरान केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका को अहम बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक संगठन की मजबूती उसकी जमीनी इकाइयों पर निर्भर करती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन के साथ जुड़े रहें और जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दें.
गांधीनगर कूच की घोषणा
कार्यक्रम में गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी बजट सत्र के दौरान किसानों से जुड़े मुद्दों पर नजर रखेगी. राय ने बताया कि यदि किसानों की मांगों को बजट में शामिल नहीं किया गया, तो होली के बाद गांधीनगर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित और तत्पर टीम बनाने का आह्वान किया.
संगठनात्मक एकजुटता का संदेश
पूरे कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक एकजुटता और अनुशासन पर विशेष जोर दिया गया. नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य जनता से जुड़े मुद्दों को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से उठाना है. अहमदाबाद में आयोजित यह समारोह पार्टी की गुजरात इकाई के लिए एक संगठनात्मक गतिविधि के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य आने वाले समय में राजनीतिक तैयारियों को गति देना है.
ये भी पढ़ें- पंजाब के व्यापारियों और दुकानदारों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे, CM मान और केजरीवाल का बड़ा ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us