अरविंद केजरीवाल 17 से 19 जनवरी तक गुजरात दौरे पर, 20 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स को दिलाएंगे शपथ

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: अरविंद केजरीवाल 17 से 19 जनवरी तक गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे अहमदाबाद और वडोदरा में 20 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाएंगे.

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: अरविंद केजरीवाल 17 से 19 जनवरी तक गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे अहमदाबाद और वडोदरा में 20 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाएंगे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Arvind Kejriwal

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल Photograph: (X)

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने जानकारी दी कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 17 जनवरी से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. यह दौरा केवल औपचारिक कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के लगातार मजबूत होते संगठन और जमीनी स्तर पर तैयार हो रही राजनीतिक टीम को दर्शाएगा.

Advertisment

कहां-कहां शिरकत करेंगे केजरीवाल

इसुदान गढ़वी ने बताया कि इस दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद और वडोदरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों में भाग लेंगे. इन सम्मेलनों में पार्टी के पदाधिकारियों और बूथ स्तर के करीब 20 हजार वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाई जाएगी. यह आयोजन आम आदमी पार्टी की संगठनात्मक सोच को दर्शाता है, जिसमें हर कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और भूमिका दी जाती है.

सेंट्रल जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का होना है आयोजन

गुजरात अध्यक्ष कहा कि 18 जनवरी को अहमदाबाद में सेंट्रल जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा और सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्रों से जुड़े करीब 9 हजार से अधिक बूथ वॉलिंटियर्स शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

वडोदरा में भी है कार्यक्रम

इसके बाद 19 जनवरी को वडोदरा में ईस्ट जोन का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. इसमें आनंद, वडोदरा, दाहोद, छोटा उदेपुर और पंचमहल लोकसभा क्षेत्रों के 9 हजार से ज्यादा बूथ वॉलिंटियर्स को शपथ दिलाई जाएगी. इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता को दर्शाती है.

बूथ स्तर से ही रखी जाती है मजबूत संगठन की नींव

पार्टी का मानना है कि मजबूत संगठन की नींव बूथ स्तर से ही रखी जाती है. बूथ जितना मजबूत होगा, जनता की आवाज उतनी ही प्रभावी ढंग से नेतृत्व तक पहुंचेगी. इसी सोच के तहत आम आदमी पार्टी गुजरात में भी उसी संगठनात्मक मॉडल पर काम कर रही है, जिसने अन्य राज्यों में पार्टी को मजबूती दी है.

कैसा है केजरीवाल का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद

अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद और उन्हें संगठन की जिम्मेदारी सौंपना कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और आत्मविश्वास भरने वाला माना जा रहा है. यह दौरा गुजरात में पार्टी के संगठनात्मक विस्तार और जनता से जुड़ाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Delhi News: स्वर्गीय रचना यादव के परिवार से की AAP नेताओं ने मुलाकात, जताया दुख

arvind kejriwal gujarat
Advertisment