/newsnation/media/media_files/2026/01/14/saurabh-bhardwaj-rachna-yadav-murder-2026-01-14-00-09-49.jpg)
Saurabh Bhardwaj rachna yadav murder
Delhi News: आम आदमी पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता एवं शालीमार बाग बीसी ब्लॉक की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रहीं स्वर्गीय रचना यादव की निर्मम हत्या के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा सहित कई वरिष्ठ नेता शोकसभा में शामिल हुए और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया.
पूरे इलाके को झकझोर दिया- सौरभ भारद्वाज
इस अवसर पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. रचना यादव के परिवार में दो छोटी बेटियां हैं, जिन्होंने दो साल पहले अपने पिता को खो दिया था. उनके पति की हत्या के मामले में रचना यादव गवाह थीं और उन्हें जल्द ही अदालत में बयान देना था, लेकिन उससे पहले ही अपराधियों ने उनकी भी हत्या कर दी. यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए बेहद पीड़ादायक है.
पहले भी हो चुके थे हमले
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पहले भी रचना यादव पर हमले हो चुके थे. इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए. घटना के समय बाइक सवार दो युवक उनके घर के बाहर आए और नाम लेकर बुलाने के बाद गोली मारकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर साफ दिखाई दे रहे हैं, फिर भी अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जो चिंता का विषय है.
दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि घटना के बाद परिवार इतना भयभीत था कि कोई भी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पाया. पुलिस भी काफी देर से मौके पर पहुंची. इस तरह की घटनाएं आम लोगों के मन में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करती हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले में जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.
विधायक संजीव झा भी हुई शामिल
विधायक संजीव झा ने भी शोकसभा में शामिल होकर कहा कि यह हत्या एक जघन्य अपराध है. आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us