/newsnation/media/media_files/2026/01/13/know-who-is-rana-balachauria-police-arrests-two-shooters-from-bengal-2026-01-13-13-02-58.jpg)
Rana Balachauria Murder
Rana Balachauria Murder: मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की पिछले महीने हत्या कर दी गई थी. इसी राणा बलाचौरिया हत्याकांड से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने एक दिन पहले हत्याकांड से जुड़े दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान भी हो गई है, एक का नाम- करन पाठक तो दूसरे का नाम- तरनदीप सिंह है. दोनों को सोमवार को बंगाल के हावड़ा से गिरफ्तार किया गया.
पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्कफोर्स ने मामले में कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र, सिक्किम और बंगाल में कार्रवाई की और दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया. सिक्किम पुलिस, मुंबई पुलिस, बंगाल एसटीएफ और हावड़ा पुलिस ने पंजाब टास्कफोर्स की मदद की. केंद्रीय एजेंसियों ने भी पूरा साथ दिया है.
अब जानें क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर 2025 को मोहाली के सोहाना में कबड्डी कप चल रहा था. इस दौरान, दो युवक सेल्फी लेने के बहाने दो युवक आए, उन्होंने पहले राणा के मुंह पर शॉल मारी और उसके बाद राणा के सिर पर गोली मार दी. गोली लगते ही राणा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अदालत ने मामले में सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल उठाए. उन्होंने सरकार से सवाल किया.
अदालत ने राज्य की सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवाल
अदालत के सवाल का जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि मैच में 900 से करीब 1000 लोग मौजूद थे. 10 हथियारबंद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था. अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि दो शूटरों ने हजारों लोगों के बीच खुलेआम गोलियां चलाईं और फरार हो गए. इससे राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठते हैं.
अब जानें कौन है राणा बलाचौरिया
राणा बलाचौरिया का असली नाम- कंवर दिग्विजय सिंह है. राणा एक प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर थे. उन्हें प्यार से 'डिग्गू' भी कहा जाता था. वह मूल रूप से नवांशहर जिले के बलाचौर गांव के रहने वाले थे. उनका ताल्लुक हिमाचल के एक राजशाही परिवार से है. मर्डर के सिर्फ 11 दिन पहले यानी 14 दिसंबर को उनकी शादी हुई थी. राणा मॉडलिंग भी करते थे, जो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने वाले थे.
क्यों हुई राणा बलाचौरिया की हत्या
राणा की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी. गैंग का कहना है कि उन्होंने ये मर्डर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए किया था. दरअसल, राणा पर आरोप था कि उन्होंने कथित रूप से मूसेवाला की हत्या करने वाले हत्यारों की मदद की थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us