/newsnation/media/media_files/2025/09/04/boat-overturned-ahmedabad-2025-09-04-23-55-23.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Boat Crashed: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाव पलट जाने से तीन युवक झील में गिर जाते हैं. घटना अहमदाबाद के सरखेज इलाके की बताई जा रही है, जहां 2 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. शकरी झील में एक नाव पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है.
वीडियो में कैद आखिरी पल
वायरल हो रहे वीडियो में चार युवक नाव पर सवार होकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. चारों युवक एक छोटी नाव पर बैठे दिखते हैं. नाव पर बैठे एक युवक ने मजाक-मस्ती में नाव को हिलाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते नाव असंतुलित होकर झुकने लगी और अचानक पलट गई. इसमें बैठे तीन युवक झील में डूब गए और उनकी जान बचाई नहीं जा सकी. चौंकाने वाली बात यह भी रही कि जो व्यक्ति यह वीडियो बना रहा था, वह भी हादसे की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई.
मृतकों की हुई पहचान
सरखेज पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पप्पू चावड़ा, मनहर चावड़ा और राधे के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में डूब जाने से किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मीडिया को बताया कि वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है. साथ ही, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरी घटनाक्रम की सही जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस ने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई जांच के नतीजों के आधार पर की जाएगी.
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि बिना सुरक्षा उपकरणों और लाइफ जैकेट के झील या तालाब में बोटिंग करना कितना खतरनाक हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि छोटी नाव पर क्षमता से अधिक लोगों का बैठना और लापरवाही से उसे चलाना जानलेवा साबित हो सकता है.
सोशल मीडिया पर चर्चा
वीडियो सामने आने के बाद से यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है. लोग घटना पर अफसोस जताते हुए युवाओं को पानी से जुड़ी गतिविधियों में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Accident: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार चार नाबालिगों की मौत़, कार ने मारी जबरदस्त टककर