Accident: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार चार नाबालिगों की मौत़, कार ने मारी जबरदस्त टककर

Accident: टक्कर में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर मौत हो गई. चारों बच्चों की उम्र 16 से 18 साल बताई है. परिजनों से तहरीर लेकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हो रही है.

Accident: टक्कर में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर मौत हो गई. चारों बच्चों की उम्र 16 से 18 साल बताई है. परिजनों से तहरीर लेकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हो रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Pilibhit Road accident

accident Photograph: (Social media)

ग्रेटर नोएडा से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर थाना ईकोटेक-3 में भीषण दुर्घटना हुई. यहां के कुलसेरा पुस्ता रोड पर बाइक और कार के बीच जबदस्त टक्कर हुई. इस टक्कर में बाइक सावर चारों युवकों की मौत हो गई. चारों लड़कों की उम्र करीब 16 से 18 वर्ष बताई गई है. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisment

चारों को मृत घोषित कर दिया 

ईकोटेक-3 के कुलेसरा पुस्ता रोड पर चार लड़के टीवीएम राइडर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही वैगनॉर कार ने बाइक को टक्कर मार दी. आनन-फानन में चारों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. यहां पर इलाज के दौरान चारों को मृत घोषित कर दिया गया. 

कार को कब्जे में ले लिया गया 

नाबालिगो के नाम सुमित, लवकुश और उनके दो दोस्त रिहान मोनू हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस की ओर से कार को अपने कब्जे में ले लिया गया है. कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है.  घटना की खबर मरने वालों के परिजनों को पहुंचा दी गई है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. परिजनों से तहरीर लेकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हो रही है. 

दर्दनाक सड़क हादसा 

तीन दिन पहले यानी शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर भी इस तरह का दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. यह घटना हरिद्वार से फरीदाबाद जाने वाले रास्ते पूल प्लाजा के करीब हुई. एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से वैगन आर कार को टक्कर मारी.  टक्कर इतनी तेज थी कि वैगन आर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद कार में फंसे लोगों को निकालने   के लिए क्रेन और कटर का उपयोग किेया गया. घायलों को तुरंत अस्पताल लाया गया. पुलिस ने घटना स्थल पर  पहुंचकर जांच शुरू कर दी. इस हादसे में ईस्टर्न पेरिफेरल रोड पर यातायात पर असर डाला. पुलिस ने चेताया कि मामले की विस्तृत जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें:  समय रैना सोनाली ठक्कर समेत 5 कॉमेडियन को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, सरकार को गाइडलाइन तय करने दिए निर्देश

Greater Noida Accident Greater Noida Accident
Advertisment