देखिए कैसे Ahmedabad में Muslims ने Mandir के ऊपर बना दिए घर

Ahmedabad: अहमदाबाद के दाण लिमड़ा में 50 साल पुराने मंदिर के ऊपर बनी इमारत को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध, जांच के आदेश. देखिए क्या है पूरा मामला.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Ahmedabad: अहमदाबाद के दाण लिमड़ा में 50 साल पुराने मंदिर के ऊपर बनी इमारत को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध, जांच के आदेश. देखिए क्या है पूरा मामला.

Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद के दाण लिमड़ा इलाके में एक पुराने मंदिर को लेकर विवाद सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 40–50 साल पुराने चामुंडा माता मंदिर के ऊपर 2016 में एक रिहायशी इमारत बना दी गई. मंदिर के आसपास पहले खुला मैदान और गांव का कुआं था, जहां वर्षों से पूजा-अर्चना और नवरात्रि में गरबा होता रहा है.

Advertisment

निवासियों के मुताबिक निर्माण से मंदिर पूरी तरह ढक गया, रास्ते बदले गए और मंदिर के सामने नॉनवेज दुकानें भी खुल गईं, जिससे आस्था को ठेस पहुंची है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम, कलेक्टर और मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायतें दीं. उनका दावा है कि इलाके में केवल एक समुदाय के लोग रह रहे हैं और मंदिर परिसर में पार्किंग व दुकानों से धार्मिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.

बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची है और जांच के आदेश दिए गए हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि मंदिर परिसर को मुक्त कराया जाए और आसपास की दुकानों पर कार्रवाई हो.

यह भी पढ़ें: इस हिंदू मंदिर में मुस्लिम करते हैं पूजा, पहुंचने के लिए करने होते है ये बड़े तप

gujarat ahmedabad
Advertisment