/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/05/gandhinagar-electon-14.jpg)
election photo( Photo Credit : News Nation)
गांधी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में यह पहला चुनाव था..गुजरात की राजधानी गांधीनगर के चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई गौरतलब है कि गांधी नगर निकाय चुनाव के 11 बोर्ड की 44 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 41 कांग्रेस पार्टी को दो और आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली है.. वहीं पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पास 17 सीट थी तो भारतीय जनता पार्टी के पास 16 सीट थी.. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस पार्टी का गणित पूरी तरह से बिगड़ गया जबकि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर आई.. निकाय चुनाव में गांधीनगर में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत मिल पाई..
यह भी पढें : श्रीनगर में आतंकी हमला, कश्मीरी पंडित को मौत के घाट उतारा
44 सीटों में से वोट परसेंटेज देखा जाए तो पहले स्थान पर बीजेपी और दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी है.. लिहाजा कांग्रेस पार्टी जो पहले नंबर दो पर थी वह अब नंबर 3 पर पहुंच चुकी हैं.. इस पर चुटकी लेते हुए गुजरात के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आर पाटिल ने कहा गुजरात में कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है.. वहीं सी आर पाटिल ने आम आदमी पार्टी के लिए कहा कि गुजरात में तीसरी पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है.. लेकिन देखा जाए तो हकीकत यह है आम आदमी पार्टी इस चुनाव में नंबर दो की पार्टी बनकर उभरी है ..आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि हमें इस चुनाव में 20% वोट मिले हैं ..जिसका मतलब साफ है कि गुजरात की जनता हम पर धीरे-धीरे विश्वास और बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल किया
HIGHLIGHTS
- आम आदमी पार्टी ने बिगाड़ा कांग्रेस का गणित
- गांधीनगर निकाय में बीजेपी को मिली 41 सीट
- भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में लड़ा गया निकाय चुनाव