Advertisment

गुजरात में कोविड-19 के 510 नए मामले सामने आये, 35 की मौत

गुजरात में बृहस्पतिवार शाम से कोविड-19 के 510 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी है. वहीं संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई.

author-image
nitu pandey
New Update
corona virus6

गुजरात में कोविड-19 के 510 नए मामले सामने आये, 35 की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

गुजरात में बृहस्पतिवार शाम से कोविड-19 के 510 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी है. वहीं संक्रमण से 35 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,119 हो गए जबकि 35 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,190 हो गई.

इसके मुताबिक, राज्य में शुक्रवार को 344 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अब तक राज्य में 13,011 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 4,918 मरीज उपचाराधीन हैं. ठीक हुए 344 मरीजों में से 251 मरीज अहमदाबाद जिले में ठीक हुए. वहीं 39 मरीजों को सूरत में, 19 को महीसागर और चार- चार मरीजों को क्रमश: वलसाड और अरवल्ली जिले में ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई.

और पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर हमला, कहा- हमने उसकी मदद की, हमें कोरोना का बहुत बुरा गिफ्ट दिया

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हो रहा है और यह वर्तमान में 68.05 प्रतिशत है जो कि मई के आखिर सप्ताह में 44.3 प्रतिशत थी. राज्य में अब तक कुल 2,39,911 लोगों की जांच की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े,लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर घटी, देखें कितने आए नए केस

राज्य में 510 नये मामलों में से 324 अकेले अहमदाबाद जिले में सामने आये. वहीं इसके बाद सूरत से 67, वडोदरा से 45, गांधीनगर से 21 और मेहसाणा से नौ नये मामले सामने आये. अहमदाबाद के बाद कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सूरत और वडोदरा जिलों से सामने आये है जहां इसके कुल मामले बढ़कर क्रमश: 1,941 और 1,224 हो गए हैं. राज्य में हुई 35 मौतों में से अहमदाबाद में पिछले 14 घंटे में 30 मौतें हुई. वहीं दो मरीजों की मौत सूरत में और एक-एक मरीज की मौत आणंद, भावनगर और सुरेंद्रनगर जिलों में हुई. राज्य में वर्तमान समय में 2.21 लाख लोग पृथक हैं. इनमें से 2.13 लाख घर पर पृथक हैं जबकि 7,432 संस्थागत पृथक इकाइयों में हैं.

Source : Bhasha

gujarat covid-19 coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment