/newsnation/media/media_files/2025/06/13/otFgN1XskOFuMBO19KRu.jpg)
10 मिनट की देरी से मिला जीवनदान Photograph: (ANI)
Ahmedabad Plane Crash: किसी काम में देरी होने पर कई बार लोगों को नुकसान हो जाता है, लेकिन भरूच में रहने वाली भूमि चौहान की जान इसी देरी के चलते बच गई. क्योंकि गुरुवार को एयर इंडिया का जो विमान क्रैश हुआ भूमि चौहान को उसी से लंदन जाना था, लेकिन वह 10 मिनट लेट एयरपोर्ट पहुंचीं. जिससे एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें अंदर नहीं जाना पड़ा.
भूमि चौहान का इस पर दिल टूट गया, लेकिन जैसे ही विमान ने उड़ान भरी और उसके कुछ ही सेकंड बाद इसके क्रैश होने की खबर आई, भूमि चौहान की आंखों से आंसू बहने लगे. क्योंकि 10 मिनट की देरी से भूमि का जीवन बच गया था. वरना वह भी उन 241 यात्रियों की तहत अपनी जान गंवा बैठती जो समय से लंदन जाने वाली फ्लाइट में बैठ गए लेकिन काल के गाल में समा गए.
भूमि चौहान ने खुद बताई अपनी कहानी
भरूच की रहने वाली भूमि चौहान गुरुवार, 12 जून 2025 को, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 से लंदन जाने वाली थीं. इसके लिए उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी थी. एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयर पोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला था. भूमि भी पूरी तैयारी के साथ लंदन जा रही थीं. लेकिन वह एयरपोर्ट पहुंचने में 10 मिनट लेट हो गया. इन्हीं 10 मिनट ने भूमि को जीवनदान दे दिया.
#WATCH गुजरात: भरूच की रहने वाली भूमि चौहान की कल की फ्लाइट AI-171 देरी से एयरपोर्ट पहुंचने के चलते निकल गई थी, जो फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें सवार 242 लोगों में से 241 लोग जान गंवा बैठे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2025
भूमि चौहान ने बताया, "...मैं चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंची थी, लेकिन… pic.twitter.com/ypEtbp9EiL
ट्रैफिक की वजह से एयरपोर्ट पहुंचने में हो गईं लेट
दरअसल, भूमि चौहान के पति लंदन में रहने हैं. वह अपने पति के साथ लंदन जा रही थीं. गुरुवार सुबह वह सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकली थीं. लेकिन अहमदाबाद शहर की भारी ट्रैफिक के चलते वह समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंची. वह चेक-इन गेट पर सिर्फ 10 मिनट की देरी से पहुंचीं, जिसके चलते उन्हें बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी गई. भूमि बताती हैं कि, "मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन एयरपोर्ट स्टाफ ने कहा कि देरी की वजह से फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती. मैं थोड़ा निराश होकर लौट आई."
विमान हादसे की खबर से मैं बुरी तरह से कांपने लगी- भूमि चौहान
लेकिन जैसे ही भूमि चौहान को अहमदाबाद विमान हादसे की खबर मिली, वह सन्न रह गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें 'गणपति बप्पा ने बचा लिया.' भूमि ने बताया कि, "मैं चेक-इन गेट पर 10 मिनट देरी से पहुंची थी, लेकिन उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया, जिसके कारण मुझे वापस लौटना पड़ा. शहर में ट्रैफिक के चलते हमें देरी हो गई थी, जब मुझे पता चला कि फ्लाइट क्रैश हो गई है तो मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गई. मैं अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैं बच गई, लेकिन यह घटना बेहद भयावह है." उन्होंने बताया कि, "मुझे लगता है कि यह गणपति बप्पा की कृपा थी कि मैं उस फ्लाइट में नहीं थी. मैं भगवान को धन्यवाद देती हूं."
ये भी पढ़ें: Israel Iran War Live: इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई मिलिट्री और न्यूक्लियर साइट्स तबाह