/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/13/palolem-beach-on-christmas-in-south-goa-73.jpg)
गोवा में समुद्र तट के पास रेव पार्टी का भंडाफोड़( Photo Credit : IANS)
उत्तरी गोवा (North goa ) के ओजरंट समुद्र तट के पास शनिवार तड़के एनसीबी ने रेड मारी और एक रेव पार्टी ( Rave Party ) का भंडाफोड़ किया. रेड में स्विट्जरलैंड ( Switzerland ) के एक व्यक्ति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी ने यह जानकारी दी. गोवा और मुंबई के एनसीबी अधिकारियों और गोवा पुलिस की अपराध शाखा ने छापे के दौरान भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की दवाओं को जब्त किया. छापे प्रसिद्ध समुद्र तट शिव वैली और बीच रिसॉर्ट में मारे गए.
यह भी पढ़ें : अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने टीएमसी ज्वॉइन की, रहे हैं मोदी सरकार के मुखर विरोधी
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, "आज, हमने वैगेटर, ओजरंट बीच में एक रेव पार्टी में छापा मारा. हमने कामर्शियल मात्रा में एलसीडी, हेरोइन, एमडीएमए टैबलेट, चरस और गांजा प्राप्त की." अधिकारी ने कहा, "गोवा से दो और स्विटजरलैंड के एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है."
HIGHLIGHTS
- एनसीबी ने रेड मारी और एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया.
- रेड में स्विट्जरलैंड के एक व्यक्ति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- छापे प्रसिद्ध समुद्र तट शिव वैली और बीच रिसॉर्ट में मारे गए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us