/newsnation/media/media_files/2025/12/10/goa-night-club-2025-12-10-22-17-14.jpg)
Goa Nightclub: गोवा के मशहूर बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद क्लब के प्रमुख मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा की गतिविधियों और संपत्तियों पर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. लूथरा ब्रदर्स को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं. घटना के बाद से ही दोनों भाई थाईलैंड के फुकेट में मौजूद हैं, जबकि भारत में उनके खिलाफ कई लुक-आउट नोटिस और इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इस बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है.
ड्राइवर के नाम पर सिम कार्ड, गहराया शक
जांच में एक बड़ा मोड़ तब आया जब अधिकारियों ने पाया कि लूथरा ब्रदर्स की ओर से उपयोग किया जाने वाला सिम कार्ड परिवार के पूर्व ड्राइवर राम हरि सिंह के नाम पर जारी किया गया था. जब इस पते की जांच की गई, तो पता चला कि सिम कार्ड का लूथरा भाइयों से कोई आधिकारिक संबंध नहीं था.
राम हरि सिंह ने फोन पर बातचीत में बताया कि वह 2020 तक दो साल तक सौरभ के ड्राइवर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया और इसके बाद उनका परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि नौकरी के दौरान उन्होंने कई व्यक्तिगत दस्तावेज मालिकों को सौंपे थे, जिन्हें उनकी जानकारी के बिना सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया गया हो सकता है.
संपत्तियों और लग्जरी कारों पर भी जांच
सूत्रों के अनुसार, 2020 तक लूथरा भाइयों के पास तीन कारें थीं, लेकिन बाद के वर्षों में उनका बेड़ा बढ़कर कई लग्जरी वाहनों तक पहुंच गया था. हालांकि, 7 दिसंबर को भारत से उनके निकल जाने के तुरंत बाद, जांचकर्ताओं को उनके आवास और अन्य संपत्तियों से एक भी वाहन नहीं मिला. अधिकारियों को संदेह है कि देश छोड़ने से पहले इन कारों को योजनाबद्ध तरीके से हटा दिया गया होगा. गोवा में स्थित लूथरा परिवार का कई करोड़ में बना आलीशान घर अब पूरी तरह खाली पड़ा है, जहां सिर्फ एक कुत्ता मिला है. पूरा परिसर वीरान दिखाई देता है.
कानूनी मोर्चे पर भी झटका
दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई के दौरान लूथरा ब्रदर्स को अंतरिम राहत नहीं मिल सकी. दोनों ने चार सप्ताह की अग्रिम जमानत की मांग करते हुए दावा किया कि भारत लौटने पर उनकी गिरफ्तारी तय है और उन्हें अस्थायी सुरक्षा चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि हिरासत में लिए जाने की स्थिति में उन्हें अंतरिम सुरक्षा प्रदान की जाए.
बढ़ा जांच का दायरा
सिम कार्ड की विसंगति, अचानक गायब हुई लग्जरी गाड़ियां, खाली पड़ा शानदार घर इन सभी पहलुओं ने जांच एजेंसियों को लूथरा ब्रदर्स की गतिविधियों ने जांच के दायरे को और बढ़ा दिया है. जांचकर्ता अब वित्तीय लेनदेन, संपत्ति हस्तांतरण और संभावित सहयोगियों की भूमिका पर भी नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें - Goa Nightclub Fire: बिर्च के मालिक लूथरा बंधुओं को कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत से किया इनकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us