/newsnation/media/media_files/2025/12/10/goa-night-club-2025-12-10-15-34-41.jpg)
goa night club
Goa Nightclub Fire: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को लूथरा बंधुओं- सौरभ और गौरव लूथरा- को तत्काल अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है. दोनों गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के मालिक हैं. बीते हफ्ते यहां पर आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली की रोहिणी अदालत ने नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा बंधुओं की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर गोवा सरकार से जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई गुरुवार, 11 दिसंबर को होनी है.
दिल्ली पहुंचने के बाद गिरफ्तारी का डर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और तनवीर अहमद मीर द्वारा प्रतिनिधित्व किए जा रहे गौरव और सौरभ लूथरा ने कहा कि वे भारत लौटने और गोवा की अदालतों में आगे की राहत के लिए अपील करने को लेकर सुरक्षा चाहते हैं, क्योंकि उन्हें दिल्ली पहुंचने के बाद गिरफ्तारी का डर है.
उन्होंने तर्क दिया कि इस घटना को लेकर उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इसक वजह है कि क्लब के स्थानीय प्रबंधकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और राज्य उन्हें फंसा रही है. वे संबंधित क्लब के मालिक नहीं हैं बल्कि केवल लाइसेंसधारी हैं.
लूथरा बंधुओं को जल्द वापस लाया जाएगा
भारतीय एजेंसियां ​​थाई अधिकारियों के संपर्क में हैं. सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेत में भौगोलिक रूप से ट्रैक किया जा सके और जटिल प्रत्यर्पण प्रक्रिया से गुजरने के बजाय गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उन्हें जल्द से जल्द प्रत्यर्पित कराने का प्रयास हो रहा है. आपराधिक मामलों में भारतीय और थाई एजेंसियों के बीच मैत्रीपूर्ण रिश्तों को देखते हुए अधिकारी लूथरा बंधुओं का पता लगाने को लेकर आश्वस्त दिखे. अधिकारियों को विश्वास है कि लूथरा बंधुओं को जल्द वापस लाया जाएगा. बीते एक दशक में बैंकॉक से कई भगोड़ों को वापस लाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire: लूथरा बंधुओं पर लगी हैं ये धाराएं, सजा में उम्रकैद तक का प्रावधान; कोर्ट में लगाई ये गुहार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us