कानूनी जाल में फंसे लूथरा ब्रदर्स, क्या उनके भारत आने से खुलेगा गोवा अग्निकांड की सुरक्षा चूक का राज?

Luthra brothers arrest Thailand: गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को इस केस में गैरइरादतन हत्या और लापरवाही से मौत होने के आरोपों में नामजद किया है. रोहिणी कोर्ट ने लूथरा ब्रदर्स की ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल याचिका खारिज कर दी है. जबकि दोनों भाईयों ने कोर्ट में ये दावा किया था कि वे इस केस में 'पीड़ित' हैं और क्लब के मात्र 'लाइसेंसी' हैं न कि मालिक.

Luthra brothers arrest Thailand: गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को इस केस में गैरइरादतन हत्या और लापरवाही से मौत होने के आरोपों में नामजद किया है. रोहिणी कोर्ट ने लूथरा ब्रदर्स की ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल याचिका खारिज कर दी है. जबकि दोनों भाईयों ने कोर्ट में ये दावा किया था कि वे इस केस में 'पीड़ित' हैं और क्लब के मात्र 'लाइसेंसी' हैं न कि मालिक.

author-image
Amit Kasana
New Update
Luthra brothers arrest Thailand, Goa nightclub fire updates, Birch by Romeo Lane safety violations, Saurabh Gaurav Luthra extradition, Goa fire culpable homicide case

थाईलैंड पुलिस की गिरफ्त में लूथरा बद्रर्स

Luthra brothers arrest Thailand: गोवा के अर्पोरा में 6 दिसंबर को 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में भड़की भयानक आग ने 25 जिंदगियां लील ली थीं. अब इस घटना के मुख्य आरोपी और क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड पुलिस की हिरासत में हैं और उन्हें भारत लाया जा रहा है. लूथरा ब्रदर्स के पकड़ में आने के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या क्लब मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के प्रत्यर्पण से उन सुरक्षा लापरवाहियों का पर्दाफाश होगा, जिन्होंने इस त्रासदी को आमंत्रित किया?

Advertisment

फिलहाल दोनों भाई थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में हैं. गोवा पुलिस दोनों को भारत लाने के लिए कागजात तैयारी कर रही है, जल्द ही दोनों भारत में होंगे और यहां के कोर्ट में पेश किए जाएंगे. इस बीच दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भी इस केस की सुनवाई चल रही है. लूथरा ब्रदर्स ने अदालत से ट्रांजिट अग्रिम जमानत देने का आग्रह किया था, जिसे कोर्ट पहले की खारिज कर चुकी है. दोनों का दावा है कि केस में उन पर आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता.

थाइलैंड पुलिस को मिली सूचना, ऐसे पकड़े गए लूथरा ब्रदर्स 

जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर की सुबह थाईलैंड पुलिस ने लूथरा बंधुओं को वहां के एक होटल से गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय मंत्रालय ने उनके पासपोर्ट निलंबित करने के साथ इंटरपोल का ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी किया था जिसने उनके देश छोड़कर भागने की उनकी कोशिशों को विफल कर दिया.

एक तरफ लोग जिंदा जल रहे थे उसी समय लूथरा ब्रदर्स ने की देश छोड़ने की प्लानिंग

गोवा पुलिस को अब तक की जांच में पता चला है कि आग लगने के बाद ठीक 1:17 बजे लूथरा बंधुओं ने थाईलैंड की फ्लाइट बुक की थी, जबकि रेस्क्यू टीमें उसी समय नाइटक्लब की धधकती आग से जूझ रही थीं. एक तरफ जहां आग में फंसे लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे वहीं, लूथरा ब्रदर्स उन्हें मदद पहुंचाने की बजाए और लोगों की जान बचाने की जगह मौका देखकर घटनास्थल से से फरार हो गए.

जांच एजेंसियों को नाइटक्लब में मिला इन नियमों का उल्लंघन

बता दें गोवा पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स को इस केस में गैरइरादतन हत्या और लापरवाही से मौत होने के आरोपों में नामजद किया है. जानकारी के अनुसार रोहिणी कोर्ट ने लूथरा ब्रदर्स की ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल याचिका खारिज कर दी है. जबकि दोनों भाईयों ने कोर्ट में ये दावा किया था कि वे इस केस में 'पीड़ित' हैं और क्लब के मात्र 'लाइसेंसी' हैं न कि मालिक. इस पर पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टीनॉर्म्स को फॉलो नहीं किया जा रहा था, क्लब में कोई इमरजेंसी एग्जिट गेट भी नहीं था.

ये भी पढ़ें: गोवा नाइट क्लब के मामले में बड़ी कार्रवाई, थाइलैंड में लूथरा ब्रदर्स की गिरफ्तारी की पहली तस्वीर सामने आई

Goa News
Advertisment