Goa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स से गोवा पुलिस करेगी पूछताछ, कोर्ट से मिली दो दिन की ट्रांजिट रिमांड

Goa Nightclub Fire Case: गोवा के नाइटक्लब में हुए अग्निकांड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल इस मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने गोवा पुलिस को लूथरा ब्रदर्स की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दे दी है.

Goa Nightclub Fire Case: गोवा के नाइटक्लब में हुए अग्निकांड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल इस मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने गोवा पुलिस को लूथरा ब्रदर्स की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दे दी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Goa nightclub fire case

Goa Nightclub Fire Case: गोवा के चर्चित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब अग्निकांड मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. इस केस के मुख्य आरोपी और क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत लाया गया है. मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ दोनों भाई इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, दिल्ली पहुंचे. जैसे ही विमान उतरा, गोवा पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट पर ही दोनों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. यहां से इन दोनों भाइयों को कोर्ट के सामने पेश किया गया है. कोर्ट ने गोवा पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दे दी है. 

Advertisment

अब गोवा पुलिस वहीं पर करेगी लूथरा ब्रदर्स से पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को दिल्ली में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. इसके बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ट्विंकल चावला ने गोवा पुलिस को 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी. पुलिस अब बुधवार सुबह दोनों भाइयों को गोवा ले जाएगी, जहां उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ होगी. 

6 दिसंबर की भयावह घटना

सौरभ और गौरव लूथरा ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक हैं. 6 दिसंबर को इस क्लब में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने के बाद क्लब में अफरा-तफरी मच गई थी और कई लोग बाहर निकलने का रास्ता न मिलने के कारण फंस गए थे. घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

घटना के बाद थाईलैंड फरार हुए आरोपी

आग की घटना के तुरंत बाद दोनों भाई देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे. इस बीच भारतीय जांच एजेंसियां लगातार उनकी लोकेशन ट्रैक कर रही थीं. 9 दिसंबर को थाई अधिकारियों को सूचना मिली कि जिन दो भाइयों की भारत में तलाश है, वे फुकेट में छिपे हुए हैं. इसके बाद थाई पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारियों ने होटलों पर निगरानी शुरू कर दी.

खाना खाने निकले, गिरफ्त में आए

11 दिसंबर को सौरभ और गौरव लूथरा जब होटल से बाहर खाना खाने के लिए निकले, तभी थाई इमिग्रेशन और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. उनकी पहचान और यात्रा से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। बाद में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें भारत डिपोर्ट करने की मंजूरी दी गई.

लूथरा ब्रदर्स पर गैर-इरादतन हत्या का केस 

दोनों भाइयों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही के तहत केस दर्ज किया गया है. अब गोवा पुलिस उनसे क्लब की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन इंतजामों और लाइसेंस से जुड़ी जानकारी हासिल करेगी. पीड़ित परिवारों को उम्मीद है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से उन्हें न्याय की दिशा में एक ठोस कदम मिलेगा.

यह भी पढ़ें - Goa Nightclub Case: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही हिरासत में लिए गए लूथरा ब्रदर्स, अब कोर्ट में किए जाएंगे पेश

Goa Nightclub Fire
Advertisment