IPL 2020 में सट्टा लगा रहे 5 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए इतने पैसे

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि मामतानी (30) और सागर सिंह राठौर (28) को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी राजस्थान से हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Money

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गोवा बीच विला में छापा मारकर राजस्थान के चार और एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH: भूखे शेरों की तरह हैदराबाद पर टूट पड़ सकती है धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि मामतानी (30) और सागर सिंह राठौर (28) को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी राजस्थान से हैं. इसके एक नेपाली नागरिक सूरज सोनी (28) को भी रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘बायो-बबल’ तोड़ने पर IPL से बाहर होगा खिलाड़ी, टीम को भरना होगा 1 करोड़ का जुर्माना

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 95 हजार रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप बरामद किए गए. इन सब पर गोवा पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Source : IANS

ipl-2020 Goa ipl ipl-13 Bookie Goa News indian premier league
      
Advertisment