GOA (Photo Credit: आइएएनएस)
पणजी:
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की महालहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोविड संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार डराने लगी है. संक्रमण की गति हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में देश में 1300 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जो इस साल में सबसे ज्यादा हैं. आंकड़ों की माने तो कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,341 और लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है. इसी के साथ मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 16 लाख के पार चली गई है. फिलहाल देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है. सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे.
यह भी पढ़ेंः साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को हुआ कोरोना, घर पर चल रहा इलाज
इसी बीच गोवा सरकार ने राज्य में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को यह जानकारी दी. राणे ने ट्वीट कर कहा, "गोवा में बढ़ते कोविड -19 मामलों को देखते हुए, ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ गई है. इसलिए, राज्य के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर का निर्यात तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है. सभी औद्योगिक ऑक्सीजन आवश्यकताओं को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रयोग किया जाएगा."
यह भी पढ़ेंः Corona: पहले अस्पतालों में बेड ढूंढो... फिर श्मशान और कब्रिस्तान में जगह
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "राज्य के स्वास्थ्य सचिव को जनहित में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एक आदेश जारी करने के लिए संबंधित कलक्टरों से समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया गया है." गोवा में शुक्रवार को 24 घंटे में 927 मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,321 हो गई.