New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/NBfz5PxnqHACWMJKJXOh.jpg)
Demo Image Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Demo Image Photograph: (Social Media)
Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक ट्यूशन टीचर द्वारा छात्रा की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है. यह घटना तब उजागर हुई जब छात्रा और उसके परिवार ने पुलिस से शिकायत की. इस घिनौनी हरकत के बाद आरोपी टीचर के कई और गंदे राज सामने आने लगे.
आरोपी टीचर ने छात्रा की आपत्तिजनक फोटो अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगा दी. जब छात्रा के दोस्तों ने यह स्टेटस देखा, तो उन्होंने तुरंत उसे जानकारी दी. छात्रा ने अपने परिवार को बताया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू हुई.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई छात्राओं के साथ गलत हरकत कर चुका था. उसने कई छात्राओं की निजी तस्वीरें अपने मोबाइल में सेव कर रखी थीं. आरोपी टीचर पर पहले भी छेड़छाड़ और गलत व्यवहार के आरोप लगे थे, लेकिन परिवार के डर से छात्राओं ने शिकायत नहीं की थी.
पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइसेस को जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह हरकत पहली बार की या पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल था. आरोपी पर आईटी ऐक्ट और पॉक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस घटना के बाद छात्राओं और उनके माता-पिता में भय का माहौल बन गया है. स्कूल और ट्यूशन संस्थानों में पढ़ाने वालों की कड़ी जांच और सत्यापन की मांग की जा रही है. साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा से जुड़े संगठनों ने सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह दी है.
गाजियाबाद की इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया कि कैसे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल छात्रों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है. ऐसे मामलों में छात्रों और अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है. सरकार और प्रशासन को इस तरह के अपराधों के खिलाफ और सख्त कानून लागू करने की आवश्यकता है ताकि कोई और बच्ची इस तरह के हादसे का शिकार न हो.
यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में इन वाहनों पर लगा पेट्रोल-डीजल लेने पर प्रतिबंध, एक अप्रैल से लागू होगा ये नियम