नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में 20 साल के लड़के की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि लड़के पर पत्थरों से हमला किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस कॉलोनी के पास एक लड़के का शव बरामद हुआ है। शव के पास से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ, जिससे मृतक की शिनाख्त चेतन सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: गुड़गांव में इलाज के नाम पर तांत्रिक ने किया महिला का रेप
पुलिस का कहना है कि मृतक के घरवालों ने बताया कि चेतन कल घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके अलावा घटनास्थल से शराब की टूटी बोतल भी बरामद हुई है। आशंका है कि मृतक और हत्यारों के बीच झड़प हुई होगी। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।
HIGHLIGHTS
- घटनास्थल पर मिली शराब की बोतल
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News Nation Bureau