TMKOC गुरचरण सिंह के लापता होने से बेहद दुखी हैं उनके बुजुर्ग पिता, बोलें- 'हम बहुत परेशान हैं'

TMKOC Gurcharan Singh: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण सिंह को लापता हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। पुलिस अभी तक रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ ​​गुरुचरण का पता नहीं लगा पाई है, जिसके बारे में हाल ही में उनके पिता ने बात की.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
TMKOC Gurcharan Singh

TMKOC Gurcharan Singh( Photo Credit : file photo)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह को लापता हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं. अभी तक पुलिस एक्टर का पता नहीं लगा पाई है. जहां TMKOC के एक्टर्स उनसे जल्द से जल्द मिलने की दुआ करते नजर आए, वहीं उनका परिवार हर गुजरते दिन के साथ अपने बेटे को गले लगाने के लिए तरस रहा है. हाल ही में रोशन सिंह सोढ़ी उर्फ ​​गुरुचरण सिंह के पिता हरजीत सिंह ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहुत याद आ रही है. 

Advertisment

गुरुचरण सिंह के पिता ने की बातचीत

एक्टर गुरुचरण सिंह के पिता ने एक मीडिया एजेंसी से खास बातचीत करते हुए कहा, "मेरे बेटे के साथ जो कुछ भी हुआ है, वह बहुत चौंकाने वाला है, हम नहीं जानते कि इससे कैसे निपटें. हम सभी बहुत परेशान हैं और पुलिस से संपर्क कर रहे है. हम उनसे अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम सभी अपने बेटे के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें, गुरुचरण सिंह अपने पिता का जन्मदिन मनाने के एक दिन बाद 22 अप्रैल, 2024 को लापता हो गए थे. 

22 अप्रैल को क्या हुआ था, यहां जानिए

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन गुरुचरण सिंह सोढ़ी मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे, उस दिन उनकी दोस्त भक्ति सोनी उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने वाली थीं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर की दोस्त ने बताया कि वह एयरपोर्ट गई थीं, उन्होंने उनका इंतजार किया और उन्हें फोन भी किया, लेकिन एक्टर मुंबई नहीं पहुंचे. हाल ही में, पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए पोर्ट में दावा किया था कि गुरुचरण सिंह अपना फोन पालम इलाके में भूल गए थे. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक रिक्शा से दूसरे रिक्शा पर जाते हुए देखा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

गुरचरण सिंह के पिता TMKOC गुरचरण सिंह लापता Gurcharan Singh father Speaks Gurcharan Singh father sad TMKOC Gurcharan Singh
      
Advertisment