Wrestlers Protest : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच बुधवार को करीब 6 घंटे तक बैठक चली है. ये मीटिंग अनुराग ठाकुर के आवास पर हुई है. दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. पहलवानों से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अच्छे माहौल में रेसलर्स के साथ सकारात्मक बातचीत हुई. महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. वहीं, पहलवानों ने भी आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि हम 15 तारीख तक कोई आंदोलन नहीं करेंगे. हमारी मांगों पर सरकार 15 जून तक विचार करेगी. पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने हमें भरोसा दिया है कि पुलिस जांच 15 जून से पहले पूरी कर ली जाएगी. हमने अनुरोध किया है कि पहलवानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी वापस ली जानी चाहिए और इसके लिए उन्होंने हामी भर दी है. अगर कोई भी कार्रवाई 15 जून तक नहीं हुई तो हम अपना विरोध जारी रखेंगे.
अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार की तरफ से मैंने मंगलवार को पहलवानों को बातचीत का न्योता दिया था. आज 6 घंटे सकारात्मक वार्ता हुई. जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच करके 15 जून तक चार्जशीट दायर हो और 30 जून तक फेडरेशन का चुनाव हो. अध्यक्ष कोई महिला बने. बृजभूषण सिंह और उनसे संबंधित कोई चुनकर ना आए, ये भी उनकी मांग थी. महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा भी मिलेगी. अखाड़े और खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस हो.
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident: ट्रेन हादसे के बाद आज पहली बार ट्रैक पर दौड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस, देखें Video
उन्होंने आगे कहा कि 15 जून तक किसी तरह का कोई भी धरना प्रदर्शन नहीं होगा. सरकार ने खुलेमन से ये सारी बातें की हैं. वापस जाकर वो अपने सीनियर्स से बात करेंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर 15 जून तक चार्जशीट फाइल करेगी.