World Book Fair 2024: दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा पुस्तक मेला, जानें इस बार की थीम और कैसे लें टिकट

World Book Fair 2024: 2000 स्टॉल के साथ एक बार फिर लगने जा रहा है वर्ल्ड बुक फेयर 2024, जानें क्या है इस बार की थीम और कैसे मिलेगी टिकट

World Book Fair 2024: 2000 स्टॉल के साथ एक बार फिर लगने जा रहा है वर्ल्ड बुक फेयर 2024, जानें क्या है इस बार की थीम और कैसे मिलेगी टिकट

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
World Book Fair 2024

World Book Fair 2024 ( Photo Credit : Social Media)

World Book Fair 2024: कहते हैं किताबों से अच्छा दोस्त कोई नहीं होता. दुनिया के हर सवाल का जवाब इन किताबों में छिपा होता है. ऐसे ही बुल लवर्स के लिए हर वर्ष नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर  से राष्ट्रीय राजधानी में पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले की शुरुआत 10 फरवरी से शुरू हो रही है. आइए जानते हैं कि इस बार पुस्तक मेले की थीम क्या है और कहां से बुक लवर इस बुक फेयर में हिस्सा ले सकते हैं. टिकट से लेकर सबकुछ पर डालते हैं एक नजर. 

Advertisment

कब तक चलेगा बुक फेयर
बता दें कि नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया जा रहा वर्ल्ड बुक फेयर 2024 इस बार 10 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह फेयर 18 फरवरी तक चलेगा. यानी अगर आप भी किताबों के दीवाने हैं या फिर किताबों से आपको प्यार है निश्चित रूप से ये हफ्ता आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगा. 

यह भी पढ़ें - UCC Uttarakhand 2024: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन में पेश किया UCC बिल

पुस्तक मेले से जुड़ी खास बातें
- 2000 स्टाल इस बार बुक फेयर में होंगे शामिल
- स्कूल स्टूडेंट और बुजुर्गों के लिए मेले में फ्री एंट्री
- 10 रुपए बालक और 20 रुपए वयस्कों के लिए टिकट
- 1000 से ज्यादा प्रकाशक इस बार बुक फेयर में ले रहे हिस्सा
- मेले में रहेगी एक इलस्ट्रेशन वॉल
- इलेस्ट्रेशन वॉल पर देश-विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुति
- बीटूबी जोन में हो सकेंगी कारोबारी से जुड़ी बातें
- 9 देशों ने मेले के लिए अप्लाई किया है.
- 45 हजार स्क्वॉयर मीटर में फैला होगा फेयर 
- फेयर में हिंदी, इंग्लिश के अलावा क्षेत्रियों भाषाओं की किताबें होंगी
- 22 भारतीय भाषाओं के अलावा विदेशी भाषाओं में भी पुस्तकें
- प्रगति मैदान के हॉल नंबर 1 से लेकर 5 में मेला लगाया जाएगा

क्या है पुस्तक मेले की थीम
इस बार लगने वाले वर्ल्ड बुक फेयर 2024 की थीम की बात करें तो यह- 'एक जीवंत परंपरा' थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इस बार 51वां पुस्तक मेला आयोजित किया जा रहा है. खास बात यह है कि इस बार बुक फेयर में हर आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए कुछ न कुछ खास करने की कोशिश की गई है. 

कहां आयोजित हो रहा है वर्ल्ड बुक फेयर
वर्ल्ड बुक फेयर के आयोजन की बात करें तो इस बार यह प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इस बार मेले की एक बड़ी खासियत थीम मंडप में होगी जो कश्मीर की यात्रा पर आधारित रहेगी. यहां पर इंडियन काउंसिल फॉर हिस्टोरिकल रिसर्च के साथ मिलकर एक प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा. इसमें कश्मीर की कला कला संस्कृति वहां के खान-पान और रहन-सहन के साथ-साथ वहां धार्मिक एवं साहित्य महत्व से भी जोड़े की कोशिश की जाएगी. 

झांकी का भी होगा प्रदर्शन
इस बार पुस्तक मेले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की एक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा. यह झांकी कर्तव्य पथ और लाला किले में भारत पर्व में शामिल होने के बाद यहां पर भी प्रदर्शित की जाएगी. 

Source : News Nation Bureau

लोकसभा चुनाव 2024 World Book Fair 2024 New Delhi World Book Fair Delhi Book Fair नेशनल बुक ट्रस्ट
      
Advertisment