नए मोबाइल फोन को लेकर पति से हुई कहासुनी, इसके बाद महिला ने उठाया ये खतरनाक कदम

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में नए मोबाइल फोन को लेकर पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने कथित रूप से आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo photo

नए मोबाइल फोन को लेकर पति से कहासुनी के बाद महिला ने आत्महत्या की( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में नए मोबाइल फोन को लेकर पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने कथित रूप से आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि ज्योति मिश्रा (29) अपने बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं के लिये नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी.

Advertisment

बुधवार को जब उसके पति प्रमोद मिश्रा ने मोबाइल फोन खरीदने के लिए कुछ दिन तक इंतजार करने के लिये कहा तो उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली. उन्होंने कहा कि महिला को 90 प्रतिशत तक जली हुई अवस्था में सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बृहस्पतिवार को उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:पीएम आवास खरीदने का मौका जून से मिलेगा, प्रवासी मजदूर भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, 'महिला गंभीर रूप से जली हुई थी. महिला ने बयान दिया कि उसकी पति से साथ कहासुनी हुई, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया.'

और पढ़ें:देश में कोविड-19 के खिलाफ जंग में इन 9 दवाओं पर चल रहा है ट्रायल, पढ़ें पूरी खबर

महिला के भाई चन्द्र शेखर पांडे, उसके पति और पडो़सी मुन्ना शर्मा के बयान दर्ज कर लिये गए हैं. उसके भाई ने किसी तरह का शक नहीं जताया है. पुलिस ने कहा कि उसे घटनास्थल से प्लास्टिक की कैन और माचिस की तीलियां मिली हैं. प्रमोद की सात साल पहले शादी हुई थी और दंपति के दो बच्चे हैं. 

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में नए मोबाइल फोन को लेकर पति से कहासुनी के बाद एक महिला ने कथित रूप से आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Source : Bhasha

suicide delhi crime new
      
Advertisment