logo-image

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले कोरोना वॉरियर चरण सिंह का निधन, डॉक्टर्स ने जताया शोक

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के टेक्निकल सुपरवाइजर चरण सिंह का निधन हो गया. चरण सिंह कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. 30 जून को वो रिटायर होने वाले थे.

Updated on: 31 May 2020, 09:42 PM

नई दिल्ली:

मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College() के टेक्निकल सुपरवाइजर चरण सिंह का निधन हो गया. चरण सिंह कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. 30 जून को वो रिटायर होने वाले थे. लेकिन उन्होंने कोरोना मरीजों का इलाज जारी रखा. डॉक्टर्स ने इनकी मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

चरण सिंह 1999 में जॉब की शुरुआत की थी. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पर्व मित्तल ने कहा कि पूरी मेडिकल बिरादरी उनके निधन से शोकाकुल है.

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कहा- 3 चरण में मिलेगी छूट, पढ़ें लॉकडाउन को लेकर 7 अहम बातें

कार्डियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सफल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पुलिस और सेना की तरह मेडिकल स्टाफ भी अपनी ड्यूटी प्रतिबद्धता के साथ निभा रहा है.

और पढ़ें: दिल्ली में कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों में लेट रिपोर्टिंग का मामला, केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों को भेजा नोटिस

चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ केशव सिंह , डॉ कुश शर्मा, डॉ सुरेश कुमार, डॉ नन्दिनी शर्मा, डॉ प्रतीक गोयल, डॉ सौरव कुमार, डॉ महानतेश, डॉ लोहित पी , डॉ ऋचा, डॉ प्रतिभा मित्तल और डॉ कविता समेत कई अन्य चिकित्सक शामिल रहे.