Weather Update : दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, देखें Video

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक से करवट ली. बादल के गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बादल बरस रहे हैं.

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक से करवट ली. बादल के गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बादल बरस रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rain delhi ncr

दिल्ली-NCR में गरज-तेज हवाओं के साथ बारिश( Photo Credit : ANI)

Weather Update : दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक से करवट ली. बादल के गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बादल बरस रहे हैं. बारिश के साथ चल रही तेज ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान में बताया था कि दिल्ली एनसीआर में आंधी और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : New Parliament House : नए संसद भवन के उद्घाटन पर AAP का हमला, जानें क्या बोले CM अरविंद केजरीवाल  

देश में हीटवेव का कहर खत्म हो गया है. धीरे धीरे मौसम खुशनुमा हो रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिल रही है. दिल्ली एनसीआर में गुरुवार दोपहर तक तेज धूप और बादलों की आवाजाही के बीच तेज गर्मी थी. शाम होते होते मौसम का मिजाज बदल गया और आंधी-तेज हवाएं चलने लगीं. इसके बाद दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में तेज गरज के साथ तेज बारिश होने लगी है, जिससे लोगों के चेहर खिल उठे. 

यह भी पढ़ें : New Parliament House: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में ये दल होंगे शामिल, इन पार्टियों ने किया बायकॉट 

दिल्ली से लेकर नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम तक कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर पानी भर गया है. तेज हवा और बरसात की वजह से दफ्तरों से निकले लोगों को अपने घर पहुंचने में परेशानी हो रही है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत कई जिलों में आंधी और बारिश हुई. आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आईएमडी ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था.

Source : News Nation Bureau

Rain in Delhi Weather Update delhi weather update imd Delhi Rain NCR Rain rain in delhi ncr noida rain new delhi rain
      
Advertisment