Advertisment

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश ने उमस दिलाई निजात, जानें IMD का पूर्वानुमान

Weather Update: 19 सितंबर से मौसम शुष्क होगा. राजधानी में शनिवार को दिन भर काले घने बादल छाए रहने वाले हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
IMD Weather Updates

IMD Weather Updates ( Photo Credit : social media )

Advertisment

Weather Update:  राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग के अनुसार,मॉनसून अपने आखिरी पड़ाव में है. आज के बाद से बारिश कम होना शुरू होगी. इसके साथ ही तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी होगी. कल यानि सोमवार से लोगों को उसम का सामना करना पड़ सकता है. 19 सितंबर से मौसम शुष्क होगा. राजधानी में शनिवार को दिन भर काले घने बादल छाए रहने वाले हैं. कई क्षेत्रों में रुक रुककर बारिश होगी.  इस कारण गर्मी थोड़ी कम हो गई है.

यहां पर अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री तक रहेगा. यह तापमान सामान्य से दो डिग्री कम होगा. वहीं हवा में नमी का स्तर 67 से 97 प्रतिशत तक रहने वाला है. राजधानी में दिल्ली के सफदरजंग में बारिश 10.4 एमएम, पालम में 11.5 एमएम, लोदी रोड में 10.9 एमएम रही. सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बारिश 14.5 एमएम तक हुई. 

ये भी पढ़ें: Plane Crash in Brazil: ब्राजील के अमेजन में पर्यटकों को ले जा रहा विमान क्रैश, दो क्रू मेंबर समेत 14 लोगों की मौत

उमस भरी गर्मी भी परेशान करने लगेगी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानि रविवार को भी बादल छाए रहने वाले हैं. यहां पर हल्की बारिश व बौछारें पड़ेंगी.  यहां पर अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. 18 सितंबर यानि सोमवार को हल्की बूंदाबांदी रहने वाली है. इसके साथ तापमान बढ़ना आरंभ होगा.  उमस भरी गर्मी भी परेशान करने लगेगी. यहां पर अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने वाला है. वहीं  19 से 22 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है. यहां पर अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. 

दिल्ली में बारिश से साफ हुई हवा

दिल्ली में सितंबर का माह प्रदूषण रहित रहा. इसका कारण है कि यहां पर लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से हवा साफ हो रही है.  शनिवार को दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 85 रहा. वहीं यह कुछ जगहों पर यह स्तर 50 या इससे कम रहा. पूर्वानुमान के अनुसार, 19 सितंबर तक प्रदूषण संतोषजनक स्तर पर बना रह सकता है. एनसीआर की कुछ जगहों की बात करें तो फरीदाबाद का एक्यूआई 86, गाजियाबाद का 58, ग्रेटर नोएडा का 174, गुरुग्राम का 143 और नोएडा का 62 रहा. दिल्ली में सबसे कम एक्यूआई अशोक विहार का रहा. ये महज 48 रहा. राजधानी में 19 सितंबर तक प्रदूषण का स्तर संतोषजनक बना रह सकता है.

HIGHLIGHTS

  • रविवार को भी बादल छाए रहने वाले हैं
  • 18 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी रहने वाली
  • 19 से 22 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने वाला है

Source : News Nation Bureau

Delhi NCR Weather Update imd newsnation IMD Weather Updates Weather News Weather Forecast delhi weather update newsnationtv
Advertisment
Advertisment
Advertisment