/newsnation/media/media_files/N08grGGhGElkQzameKI2.jpg)
weather update (social media)
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनो तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
दिल्ली मौसम केंद्र के अनुसार, 26 से लेकर 29 दिसंबर तक लगातार तीन दिनों तक पूरे दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान बारिश के कारण सर्दी बढ़ने का पूर्वानुमान है. विभाग के अनुसार, तापमान गिरने के साथ घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh में आफत बनीं बर्फबारी! 4 लोगों की मौत, 223 सड़कें बंद, फिर भी पर्यटकों की उमड़ रही भीड़
घना कोहरा छाए रहने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 26 और 28 दिसंबर देर रात सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है. क्रिसमस वाले दिन यानी बुधावार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा.
दिल्ली में बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे तक 336 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. इससे पहले वातावरण 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 67 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका बनी हुई है. इससे मैदानी क्षेत्र में ठंड और बढ़ सकती है.