Weather Update: दिल्ली-NCR में छाई रहेगी धुंध, बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अभी ठंड आने में समय लगेगा. इसके लिए दिसंबर तक का इंतजार करना होगा. यहां पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है.

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में अभी ठंड आने में समय लगेगा. इसके लिए दिसंबर तक का इंतजार करना होगा. यहां पर न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Delhi-Air-Pollution-30-November

दिल्ली NCR में छाई धुंध। Photograph: (ANI)

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम मिलजुला रहने वाला है. धूप और बादल का मेलजोल रहेगा. यहां पर अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. वहीं हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की आशंका बनी हुई है. सोमवार को पूरे दिन लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. वहीं दिन ढलते ही तापमान गिरने के कारण लोगों को हल्की ठंड महसूस हुई. दूसरी ओर प्रदूषण के कारण वातावारण में धुंध छाई रही. इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है.  

Advertisment

दिल्ली- एनसीआर छाई रहेगी धुंध

दिल्ली एनसीआर की विजिबिलिटी भी मंगलवार को सुबह के समय बेहद कम रही. इसके कारण लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ा. सड़कों पर दूर तक देखना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में उन्हें धीमी गति से अपने वाहन को चलाना पड़ रहा है. वातावरण में स्मॉग के कारण इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हवा तेज न चलने की वजह से भी वातावरण धूल जैसी परत दिखाई दे रही है. कड़ाके की ठंड अभी नहीं पड़ रही है. तड़के सुबह के वक्त लोगों को थोड़ी ठंड लग रही है. घरों में अभी पंखे चल रहे हैं. 

आज बारिश की चेतावनी

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को बारिश की आशंका बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली एनसीआर पर हो सकता है. 4-5 नवंबर को हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. वहीं 6 नवंबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार 7-8 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट के आसार बने हुए हैं.  मौसम हल्की ठंड रहेगी. 

दिसंबर तक करना पड़ेगा इंतजार  

मौसम विभाग की मानें तो कड़ाके की ठंड के लिए लोगों को दिसंबर तक का इंतजार करना होगा. नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ठंड अधिक पड़ने की संभावना है. इस बार कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है. अभी नवंबर माह में बहुत अधिक ठंड पड़ने का किसी तरह का पूर्वानुमान नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में नहीं हो रहा सुधार, कई इलाकों में 400 के पार निकला AQI

Weather Update delhi weather update Delhi NCR Delhi Weather Updates News delhi weather updatese
Advertisment