/newsnation/media/media_files/2025/11/09/cold-wave-2025-11-09-07-34-35.jpg)
cold wave Photograph: (social media)
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत देश भर के कई राज्यों में ठंड का असर दिख रहा है. यहां पर तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. हल्की ठंड पड़ने लगी है. वहीं रात में भी लोगों को चादर की जरूरत पड़ रही है. उत्तर भारत की बात की जाए तो दिल्ली, यूपी और बिहार में शाम और सुबह के वक्त पारा गिरने की संभावना बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर भारत में अब सर्दी बढ़ने वाली है. मौसम ने करवट ले ली है. देश के कुछ राज्यों में ठंड का असर महसूस होने लगा है. इस बीच, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि 9 और 10 नवंबर को देश के कुछ राज्यों में शीतलहर चलेगी.
दिल्ली, यूपी में मौसम का हाल
दिल्ली-यूपी समेत देश भर के कई राज्यों में ठंड का असर दिख रहा है. तापमान में गिरावट महसूस गई है. उत्तर भारत की बात की जाए तो दिल्ली, यूपी और बिहार में शाम और सुबह के वक्त पारा गिरने के आसार बने हुए हैं.
शीतलहर चलने की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो इस साल ज्यादा ठंड पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. इसका असर अभी से​ दिखने लगा है. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 और 10 नवंबर को कुछ राज्यों में शीत लहर जैसे हालात की चेतावनी दी है.
राजस्थान में पारा सात डिग्री तक जाने के आसार
राजस्थान में मौसम ने करवट ली है. रात के तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. इस बीच, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 9 और 10 नवंबर को राजस्थान के कई जिलों में तापमान गिरेगा. शीतलहर जैसे हालात होने वाले हैं. तापमान में कमी के कारण सुबह के समय ठंड का असर दिखेगा. वहीं दिन में धूप खिलेगी. इससे शीतलहर जैसे हालात पैदा होंगे. राजस्थान में रात के वक्त पारा सात डिग्री तक जाएगा.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के कुछ अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. 9 और 10 नवंबर को दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तापमान में गिरावट होगी। आएगी और कड़ाके की ठंड का असर महसूस किया जाएगा. सुबह और रात के समय ठंडी हवाएँ चलने का भी अनुमान है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, तेज प्रताप यादव को मिली Y+ सिक्योरिटी, जानिए क्या होती है ये खास सुरक्षा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us