/newsnation/media/media_files/2025/11/08/tej-pratap-yadav-1-2025-11-08-23-13-21.jpg)
पूर्व मंत्री तेज प्रताव यादव Photograph: (ANI)
बिहार की सियासत में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव को अब Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
सुरक्षा में तैनात होंगे CRPF के जवान
हाल के दिनों में तेज प्रताप यादव लगातार बिहार की राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने कहा था कि राज्य में हालात इतने अस्थिर हैं कि “कब, कहां, क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता.” इसी वजह से उन्होंने केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की थी. अब गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ (CRPF) को सौंपी गई है.
Y-Plus सिक्योरिटी में क्या होता है खास?
Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा देश में वीआईपी प्रोटेक्शन के ऊंचे स्तरों में गिनी जाती है. इसमें कुल 11 प्रशिक्षित सशस्त्र जवानों की टीम तैनात होती है. इनमें से पांच जवान हमेशा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति के घर या साथ मौजूद रहते हैं, जबकि छह पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) तीन शिफ्टों में चौबीसों घंटे निगरानी संभालते हैं.
ऐसी सुरक्षा आम तौर पर उन लोगों को दी जाती है जिन्हें राजनीतिक गतिविधियों, सामाजिक प्रभाव, या संभावित खतरे के कारण हाई रिस्क माना जाता है. तेज प्रताप यादव को यह सुरक्षा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर दी गई है, क्योंकि चुनावी माहौल में नेताओं के खिलाफ सुरक्षा खतरे बढ़ जाते हैं.
चुनावी बयान और राजनीतिक हलचल
तेज प्रताप यादव इस बार फिर से महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि उनकी पार्टी JJD ऐसी सरकार के साथ जाएगी जो रोजगार दे सके, पलायन रोक सके और बिहार में असली बदलाव लाए. उनके इस बयान को राजनीतिक हलकों में संभावित गठबंधन की दिशा में इशारा माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री पद को लेकर क्या कहा?
मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा, “जनता मालिक है, वही बनाती है, वही बिगाड़ती है.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुल मिलाकर, बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव को Y+ सुरक्षा मिलना न सिर्फ एक सुरक्षा कदम है बल्कि सियासी तौर पर भी इसे एक अहम घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: समस्तीपुर में कूड़े में मिली हजारों वीवीपैट पर्चियां, डीएम-एसपी ने की जांच, कर्मी निलंबित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us