Bihar Election 2025: समस्तीपुर में कूड़े में मिली हजारों वीवीपैट पर्चियां, डीएम-एसपी ने की जांच, कर्मी निलंबित

बिहार के समस्तीपुर जिले में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में मिलीं. डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और लापरवाह कर्मियों को निलंबित किया.

बिहार के समस्तीपुर जिले में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट पर्चियां कूड़े में मिलीं. डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और लापरवाह कर्मियों को निलंबित किया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
कूड़े में मिली हजारों VVPAT पर्चियां

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास हजारों वीवीपैट की पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं. बताया गया कि इसी सीट पर 6 नवंबर को मतदान हुआ था. 8 नवंबर की सुबह लोगों ने जब यह पर्चियां देखीं तो इलाके में सनसनी फैल गई. चुनावी माहौल के बीच इस घटना ने चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisment

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह चुनाव कर्मियों की भारी लापरवाही है. विपक्षी दलों, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा और वोट चोरी के आरोप दोहराए. राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि इतनी बड़ी संख्या में वीवीपैट पर्चियों का सड़क पर मिलना चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है.

मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी, जांच के आदेश

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया. समस्तीपुर के जिलाधिकारी (डीएम) और जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत सभी पर्चियों को जब्त कर लिया और जांच के आदेश दिए. डीएम ने कहा कि पर्ची पर मतदान केंद्र की पहचान के आधार पर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा.

डीएम ने बताया कि यह संभवतः ‘मॉक पोल’ यानी मतदान से पहले की जांच प्रक्रिया में निकली पर्चियां हो सकती हैं, जिन्हें सही तरीके से नष्ट नहीं किया गया. उन्होंने स्वीकार किया कि यह स्पष्ट रूप से लापरवाही है और इस मामले में संबंधित कर्मियों को निलंबित किया जा रहा है.

प्रत्याशियों और लोगों ने जताई नाराजगी

घटना की खबर फैलते ही निर्दलीय प्रत्याशी कुणाल कुमार और जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी सज्जन मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर भीड़ को शांत किया.

मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

प्रशासन ने सभी पर्चियों को सील कर जांच शुरू कर दी है. सरायरंजन थाने में औपचारिक प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी ने बताया कि जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है और दोषी पाए जाने वाले चुनाव कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि ये पर्चियां मतदान की हैं या मॉक पोल की.

यह भी पढ़ें- Bihar Elections: गया में नीतीश कुमार की रैली में अफरा-तफरी, मंच का हिस्सा धंसा

Bihar News Bihar News Hindi Bihar Election 2025 bihar election trending news VVPAT slips found in garbage in Samastipur
Advertisment