/newsnation/media/media_files/2025/11/08/nitish-kumar-stage-2025-11-08-17-45-24.jpg)
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को गया जिले के बेलागंज पड़ाव स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच पर अप्रत्याशित अफरा-तफरी मच गई जब समर्थकों की भारी भीड़ मंच पर चढ़ गई और मंच का एक हिस्सा धंस गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से हालात तुरंत संभाल लिए गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
जनसभा में मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी मौजूद थे. सीएम के स्वागत के लिए समर्थक एक विशाल माला लेकर मंच तक पहुंचे थे, लेकिन अचानक भीड़ बढ़ने से मंच पर दबाव बढ़ गया और उसका हिस्सा टूट गया. कुछ देर के व्यवधान के बाद सभा को दोबारा शुरू किया गया.
अब खत्म हुआ भय और अराजकता का माहौल
सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव के शासनकाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 20 साल पहले बिहार की हालत किसी से छिपी नहीं थी. तब न सड़कें थीं, न बिजली, न शिक्षा और न स्वास्थ्य की व्यवस्था. हिंदू-मुस्लिम झगड़े आम बात थी. अब भय और अराजकता का माहौल खत्म हो गया है.
सीएम ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 2006 से मंदिरों और कब्रिस्तानों की घेराबंदी, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने बताया कि बीपीएससी के माध्यम से दो लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है.
नीतीश का दावा, 5 साल में 1 करोड़ नए रोजगार
नीतीश कुमार ने दावा किया कि आने वाले पांच वर्षों में राज्य में एक करोड़ नए रोजगार और नौकरियों के अवसर सृजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, 'आज बिहार में 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदी स्वावलंबन की मिसाल हैं, जो किसी अन्य राज्य में नहीं है.'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है, जिसे जनता कभी नहीं भूलेगी। इसके अलावा, सरकार ने 1 करोड़ 51 लाख लोगों के खातों में 10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी है और बाकी लाभार्थियों को भी चरणबद्ध तरीके से राशि दी जाएगी.
नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि वे बिहार के विकास और स्थिरता के लिए जदयू उम्मीदवारों को समर्थन दें. उन्होंने कहा कि बिहार अब पिछड़ेपन से आगे बढ़ चुका है और अगले पांच सालों में राज्य आत्मनिर्भरता की दिशा में और मजबूती से कदम बढ़ाएगा.
यह भी पढ़ें - Bihar Election 2025: ‘अब लालटेन की रोशनी में अपराध नहीं चलेगा, एनडीए की बनेगी सरकार’, मोतिहारी में बोले सीएम योगी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us