/newsnation/media/media_files/2024/11/07/ajenDpnWstUpcDhUmLlQ.jpg)
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (8 नवंबर) को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में वोट की अपील करते हुए कहा कि ‘बिहार के लोगों ने ठान लिया है कि अब लालटेन की धीमी रोशनी में कोई अपराध नहीं करेगा.’
सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में ही जनता ने साफ कर दिया है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बिहार अब विकास की नई रोशनी में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘बिहार में नए शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, निवेश आ रहा है और यह तभी संभव है जब सुरक्षा बनी रहे. अगर अपराधी जीतेगा तो निवेश भाग जाएगा और राज्य पिछड़ जाएगा.’
#WATCH | Bihar | Addressing a public rally in Gaya Ji, UP CM Yogi Adityanath says, "There used to be riots and massacres during the RJD government... There used to be riots ahead of festivals... Traders, industrialists, engineers, doctors, daughters and children, no one was… pic.twitter.com/7gH7HVETJe
— ANI (@ANI) November 8, 2025
‘अपराधियों पर चलेगा बुलडोजर’
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी अपराधियों पर सख्ती की बात कही. उन्होंने कहा, ‘हमने यूपी में माफिया और अपराधियों पर बुलडोजर चलाया है. जो भी माफिया कानून तोड़ता है, उसका अंजाम सबके सामने है. वही नीति बिहार में भी अपनाई जानी चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद और माओवाद की जड़ें खत्म कर दी जाएंगी.
‘आरजेडी के शासन में फैला था डर का माहौल’
सीएम योगी ने राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आरजेडी के शासन में बिहार में नरसंहार और अपहरण की घटनाएं आम थीं. ‘तब केवल आरजेडी का परिवार सुरक्षित था, बाकी पूरा बिहार असुरक्षित था. अब जनता ऐसे लोगों को वोट नहीं देगी जो फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं,’ उन्होंने कहा.
‘एनडीए के नेतृत्व में चमक रहा है बिहार’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार आज ‘एलईडी की रोशनी’ में चमक रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है- नालंदा विश्वविद्यालय जैसी धरोहर इसी मिट्टी से निकली है. अब समय है कि राज्य फिर से शिक्षा, विकास और सुरक्षा के रास्ते पर आगे बढ़े.
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Elections: पहले चरण में 64 फीसदी नहीं बल्कि इतना हुआ मतदान, जानें कहां सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us