दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के बाद बूंदाबांदी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी और बूंदाबांदी के कारण मौसम बदल गया. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है.

दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी और बूंदाबांदी के कारण मौसम बदल गया. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
weather new update

weather update (social media)

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी चली. इसके साथ कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. वहीं, गुरुग्राम में भी धूल भरी आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां पर हल्की बंदूाबांदी जारी है. रेवाड़ी में हल्की बूंदाबांदी की वजह से नई अनाज मंडी के श्रमिक काम में लगे हुए है ताकि सभी खाद्य पदार्थ  को छिपाया जा सके. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो घंटे के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद गरज के साथ हल्की मध्यम वर्षा और बिजली (40-60 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं) गिरने की संभावना बनी हुई है.

Advertisment

धूल की वजह से दृश्यता भी कम हो गई

दिल्ली मे धूल भरी आंधी चलने की वजह से कई इलाकों में पेड़ों की टहनियां गिर पड़ीं. वहीं कई जगहों पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए. गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ीं. पीक आवर होने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगीं. इस दौरान वातावरण में धूल की वजह से दृश्यता भी कम हो गई.

मौसम में बदलाव से लोगों को राहत

आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह से दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग विभाग ने पहले ही आंधी और बारिश का अनुमान लगया था. दिल्ली में रातभर हल्की बारिश दर्ज की गई. लगातार दूसरे दिन दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. जनता को गर्मी से राहत मिली है. 

ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को लेकर बड़ा खुलासा, 5 राज्यों में की थी रेकी

ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार में कुदरत का कहर, बिजली गिरने से 47 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें:  Tamil Nadu: पीरियड्स में दलित बच्ची को क्लास से बाहर निकाला, सीढ़ियों पर बैठकर देना पड़ा एग्जाम्स

Weather Update Weather Forcast Today weather forcast Delhi weather forcast
      
Advertisment