Delhi Rainfall Waterlogging: दिल्ली में भारी बारिश के चलते राजधानी के एक बड़े अस्पताल सफदरजंग हॉस्पिटल में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है. अस्पताल परिसर के अंदर से लेकर वार्ड्स तक पानी भरा हुआ नजर आ रहा है. यह नजारा न सिर्फ दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि मरीजों की परेशानियों को भी उजागर करता है.
अस्पताल की हालत खराब
बारिश के बाद अस्पताल की हालत इतनी खराब हो गई है कि मरीजों और उनके परिजनों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. अस्पताल के अंदरूनी हिस्सों में भी पानी भर गया है, जिससे इलाज के लिए आए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और गाड़ियों को भी कीचड़ और पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है.
अस्पताल के स्टाफ को भी काम करने में दिक्कत आ रही है. कई जगहों पर पानी बिजली के उपकरणों और फर्नीचर तक पहुंच गया है, जिससे सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है. मरीजों के परिजनों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Delhi Heavy Rain: दिल्ली एनसीआर में झमामझ बारिश, भारी बरसात से सड़कों पर भरा पानी, उमस से लोगों को राहत
सामने आईं दो तस्वीरें
दो तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें साफ देखा जा सकता है कि सफदरजंग अस्पताल के परिसर और भीतर दोनों जगह पानी जमा है. अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर जलभराव होना न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दिखाता है, बल्कि यह मरीजों की सेहत को भी खतरे में डालता है.
बता दें कि सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली का एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. इस तरह की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होना स्वाभाविक है. स्थानीय प्रशासन और नगर निगम को तुरंत कदम उठाकर अस्पताल परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था करनी चाहिए और भविष्य में ऐसे हालात न हों, इसके लिए स्थायी समाधान तैयार किया जाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, दिनभर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी की चेतावनी
यह भी पढ़ें: Delhi Rainfall: दिल्ली में खराब मौसम के कारण 8 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया