/newsnation/media/media_files/2025/07/29/delhi-rain-tuesday-2025-07-29-10-11-43.jpg)
दिल्ली में भारी बारिश Photograph: (ANI)
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दोपहर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी बारिश का दौर मंगलवार को पूरे दिन जारी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो घंटों के दौरान तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले सात दिनों तक, यानी 3 अगस्त तक बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना है.
अगले 1-2 घंटों के दौरान भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अगले 1-2 घंटों के दौरान कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार दोपहर तक मध्यम से भारी बारिश, आंधी और बिजली के साथ सतही हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की भी संभावना है. दिल्ली स्थित आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को दिनभर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे. ज़्यादातर इलाकों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश होने की आशंका है.
#WATCH | Delhi | Heavy rain lashes several parts of the National Capital
— ANI (@ANI) July 29, 2025
(Visuals from Rajaji Marg) pic.twitter.com/zT9z5puOU7
3 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि दिल्ली में 31 जुलाई से 3 अगस्त तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई.
उत्तर-पश्चिम भारत में भी भारी बारिश का अनुमान
इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसके बाद 30 और 31 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी और हिमाचल प्रदेश में भी मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: देश के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 से ज्यादा थी तीव्रता
ये भी पढ़ें: Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी