/newsnation/media/media_files/2025/10/17/crime-news-4-2025-10-17-23-10-59.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पैसों के विवाद में दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात की है.
सबसे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि शास्त्री पार्क सर्विस रोड पर एक युवक बेहोश पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान उमाम उर्फ उभाम (25), निवासी कैलाश नगर के रूप में हुई.
इलाज के दौरान हुई मौत
थोड़ी देर बाद पुलिस को दूसरी सूचना मिली कि फल मंडी इलाके के पास एक और युवक घायल हालत में पड़ा है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने उसे जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मृतक की पहचान नदीम (27) के रूप में हुई, जो उमाम का चचेरा भाई था.
क्यों हुआ ऐसा?
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में दोनों भाइयों और आरोपी के बीच पैसों का विवाद सामने आया है. इसी विवाद के चलते झगड़ा बढ़ा और गोलीबारी हुई. पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी असर्फ (23) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
घटना स्थल से क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि झगड़ा कैसे शुरू हुआ और गोली चलाने की नौबत क्यों आई. इस दोहरी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग पैसों के विवाद में दो जानें जाने से सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस के कैटरिंग स्टाफ में मारपीट का वीडियो वायरल