/newsnation/media/media_files/2025/12/13/triple-suicide-in-kalkaji-2025-12-13-07-35-49.jpg)
Triple suicide in Kalkaji: राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों- मां और उसके दो जवान बेटों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. तीनों के शव घर के अंदर पंखे से लटके हुए मिले. शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और लंबे समय से चला आ रहा मानसिक तनाव बताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
देखिए घटनास्थल का वीडियो
#WATCH | Delhi | Visuals from outside House No G-70B, Kalkaji, where on 12 December, around 3 pm, three members of a family were found deceased, allegedly by suicide (hanging).
— ANI (@ANI) December 12, 2025
Delhi Police says, "The deceased have been identified as Anuradha Kapoor (52) and her two sons, Ashish… https://t.co/EGK2XXFUMLpic.twitter.com/W8AC4WQPFT
यह घटना दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी थाना क्षेत्र में स्थित जी-70 नंबर मकान की है. इसी मकान के तीसरे फ्लोर पर 52 वर्षीय अनुराधा अपने दो बेटों आशीष कपूर (32 वर्ष) और चेतन कपूर (27 वर्ष) के साथ किराए पर रहती थीं. बताया जा रहा है कि घटना के समय कोर्ट के आदेश पर मकान से जुड़ी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस वहां पहुंचा था. इसी दौरान घर के अंदर तीनों के शव फंदे से लटके मिले, जिसके बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट, जांच जारी
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें परिवार की परेशानी और तनाव का जिक्र बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि आर्थिक हालात बेहद खराब थे, जिससे परिवार गहरे डिप्रेशन में चला गया था. हालांकि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसी कौन-सी परिस्थितियां थीं, जिनके चलते मां और दो बेटों ने इतना बड़ा कदम उठाया.
घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और डर का माहौल है. पड़ोसी भी इस घटना से हैरान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार ज्यादा मिलनसार नहीं था और पड़ोसियों से उनका ज्यादा संपर्क भी नहीं था. कुछ लोगों ने बताया कि पहले भी परिवार की मां द्वारा आत्महत्या की कोशिश की चर्चा सुनी गई थी, जिसकी जांच अब पुलिस कर रही है.
कालकाजी थाना घटनास्थल से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह साफ हो सके कि इस दर्दनाक घटना के पीछे असली वजह क्या थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के कालकाजी में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के तीन लोगों ने की खुदकुशी, फंदे से लटके मिले शव
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us