/newsnation/media/media_files/2025/12/12/delhi-crime-kalka-ji-2025-12-12-20-39-59.jpg)
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल दिल्ली के कालकाजी इलाके में दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को सुसाइड कर लिया है. खास बात यह है कि जब पुलिस को सूचना मिली और घर खोला तो तीनों लोगों के शव फंदे पर लटके मिले.
कब हुआ हादसा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजकर 47 मिनट पर पुलिस को कॉल मिली कि कालकाजी के एक घर के अंदर तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया है. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा तो तीन लोग फंदे से लटने हुए हैं. इसमें एक मां और उसके दो बेटे शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 52 साल की अनुराधा कपूर और उनके दो बेटे 32 साल के आशीष और 27 साल के चैतन्य फांसी पर लटके मिले. फिलहाल खुदकुशी को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने क्यों इतना बड़ा कदम उठाया है.
कैसे मिली जानकारी
दरअसल कोर्ट के निर्देश के मुताबिक एक टीम घर पर कब्जा करने के लिए पहुंची थी. लेकिन जब लंबे वक्त तक घर का दरवाजा खटखटाने के बाद भी किसी ने नहीं खोला तो टीम को शक हुआ. इसके बाद डुप्लीकेट चाबी के जरिए घर का दरवाजा खोला गया. दरवाजा खुलते ही हर किसी की आंखें खुली रह गईं. परिवार के तीनों सदस्य फंदे पर लटके हुए थे. तीनों की मौत हो चुकी थी.
वहीं कमरे में ही एक सुसाइड नोट भी मिला. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट से जो जानकारी मिली उसके हिसाब से परिवार लंबे वक्त से अवसाद में था. हो सकता है इसके पीछे लोन या फिर इसी तरह की कोई आर्थिक मजबूरी रही हो. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - Bihar Crime: पति के दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखी पत्नी, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या; ऐसे हुआ खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us