Chhath Puja Traffic Alert: छठ पूजा पर दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक का खास अलर्ट, निकलने से पहले जरूर देख लें

Chhath Puja Traffic Alert: छठ महापर्व की भव्यता इस बार भी बिहार के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी खूब देखने को मिल रही है. जगह-जगह कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं, जहां हजारों श्रद्धालु संध्या अर्घ्य के लिए जुटेंगे.

Chhath Puja Traffic Alert: छठ महापर्व की भव्यता इस बार भी बिहार के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी खूब देखने को मिल रही है. जगह-जगह कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं, जहां हजारों श्रद्धालु संध्या अर्घ्य के लिए जुटेंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Chhath Puja 2025 Traffic Advisory

Chhath Puja Traffic Alert: छठ महापर्व की भव्यता इस बार भी बिहार के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी खूब देखने को मिल रही है. जगह-जगह कृत्रिम घाट तैयार किए गए हैं, जहां हजारों श्रद्धालु संध्या अर्घ्य के लिए जुटेंगे. ऐसे में सड़कों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम की संभावना को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात एडवाइजरी जारी की है. 

Advertisment

दिल्ली में इन रास्तों पर रहेगा भारी जाम

27 अक्टूबर की दोपहर से 28 अक्टूबर की सुबह तक पूर्वी, मध्य, दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.  मुख्य रूप से एमबी रोड, कालिंदी कुंज खादर रोड, आगरा कैनाल रोड, रोड नंबर-13, भजनपुरा, गांधी नगर और खजूरी खास क्षेत्रों में डायवर्जन लागू किया गया है. पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निजी वाहनों की बजाय दिल्ली मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें. 

ट्रैफिक से बचने के उपाय

- सड़क किनारे अनधिकृत पार्किंग से बचें.

- किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों से अपडेट लेते रहें.

नोएडा में भी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था

छठ पर्व को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने भी 27 से 28 अक्टूबर तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यमुना (कालिंदी कुंज), हिंडन नदी पुल, कुलेशरा, चोटपुर, बहलोपुर, सेक्टर-63 और नोएडा स्टेडियम (सेक्टर-21A) पर भीड़भाड़ रहेगी.  इन इलाकों में भारी और हल्के मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया गया है. 

नोएडा ट्रैफिक हेल्पलाइन

इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम में होने वाली असुविधा से बचने के लिए नोएडा पुलिस की ओर से लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है.  अगर आप ग्रेटर नोएडा या कालिंदी कुंज से होकर गुजरने वाले हैं, तो पहले ही ट्रैफिक अपडेट जरूर देख लें ताकि जाम में फंसने से बच सकें. 

छठ पूजा पर दिल्ली-एनसीआर में आस्था और उल्लास का संगम तो दिखेगा ही, लेकिन सुरक्षा और सुविधा के लिए सतर्क रहना भी जरूरी है. मेट्रो से सफर करें, ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और त्योहार को सुरक्षित तरीके से मनाएं. 

यह भी पढ़ें - Chhath Puja: दिल्ली में 1300 से अधिक घाटों पर मनाई जाएगी छठ पूजा, अधिकारियों को सरकार के कड़े निर्देश

delhi traffic advisory updates Delhi Traffic Advisory Delhi NCR Traffic Advisory Chhath Puja 2025 Delhi NCR
Advertisment