/newsnation/media/media_files/2025/02/18/VYGj2obQ8o8geAZTAuRS.jpg)
traffic advisory(ani)
Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें सलाह दी गई है कि लाल किले से फतेहपुरी तक चांदनी चौक रोड पर 12 घंटे के लिए यातायात की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, लाल किले से फतेहपुरी तक मुख्य चांदनी चौक रोड पर सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक गैर मोटर चालित वाहन क्षेत्र (NNV) के रूप में अधिसूचित किया गया है. इस अधिसूचना को लागू करने को लेकर मुख्य चांदनी चौक रोड की ओर जाने वाली सभी सड़कों/गलियों पर बैरियर लगाए गए हैं.
इन वाहनों को मिलेगा मार्ग
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस, शव वाहन आदि जरूरी सेवा वाले परिवहन को एचसी सेन मार्ग और खारी बावली के जरिए एंट्री मिल सकेगी.
क्यों ट्रैफिक के रूट को बदला गया
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से इस बात की हिदायत दी है कि वे धैर्य को बनाए रखें. यहां ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए. वहीं सुगम यात्रा को लेकर यातायात कर्मियों को सहयोग दें. ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि चांदनी चौक में इस तरह का बदलाव यातायात के संचालन को बेहतर बनाने के प्रयास के लिए हो रहा है. इस निर्णय से यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना लक्ष्य है.वहीं ग्रेटर नोएडा में भी एक ट्रैफिक एडवाइजरी को जारी किया है. 20 फरवरी को एक्सपो मार्ट गोलचक्कर को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान है. 22 फरवरी से 26 फरवरी के बीच इंडिया एक्सपो सेंटर में एलेक्रामा 2025 का आयोजित होगा.
वैकल्पिक मार्गों को पालन करना होगा
इस बीच नोएडा यातायात पुलिस के अनुसार, गलगोटिया कट से लेकर एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से होते हुए आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर से जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों को पालन करना होगा. वाहन चालक अब एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर और एलजी गोलचक्कर से होते हुए जगत फार्म या 130 मीटर रोड से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में हिंदुओं का पलायन, घरों पर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट