दिल्ली में बुधवार को बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले चेक कर लें रूट, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory: शुक्रवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे. उसका बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Delhi Traffic Advisory: शुक्रवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर तिरंगा फहराएंगे. उसका बाद लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Traffic Jam

दिल्ली में जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी Photograph: (Social Media)

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने बुधवार के लिए राजधानी में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में अगर आपको राजधानी में कहीं जाना है तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर देख लें. क्योंकि बुधवार यानी 13 अगस्त को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल-ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. जिसे देखते हुए बुधवार को दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ये ट्रैफिक एडवाइजरी बुधवार सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक जारी रहेगी. जिसके चलते यात्रियों को राजधानी की कई प्रमुख सड़कों से ना गुजरने की सलाह दी गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो.

बुधवार सुबह इन सड़कों पर बंद रहेगा यातायात

Advertisment

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बुधवार (13 अगस्त) की सुबह 4 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग के साथ-साथ लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड और निषाद राज मार्ग जैसी सड़कों पर यातायात नहीं किया जा सकेगा. बता दें कि इस रिहर्सल के दौरान सुरक्षाकर्मी, सांस्कृतिक समूह और औपचारिक प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

इन रूट्स पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, यातायात को सुचारू और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बुधवार को आईएसबीटी कश्मीरी गेट, सलीमगढ़ बाईपास, विकास मार्ग के उसके आसपास के इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही अजमेरी गेट, दक्षिण दिल्ली, माल रोड और बर्फ खाना की ओर से आने वाले वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है. जिससे ये वाहन प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश ना कर पाएं.

इन सड़कों पर जाने की न करें गलती

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बुधवार को सुबह चार बजे से 10 बजे तक आम लोगों के लिए सी-हेक्सागन, इंडिया गेट्स, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, बार्स रोड, डब्ल्यू प्रिंट, ए पोलिन तिलक रोड से बचने की सलाह दी गई है. यानी बुधवार को ये मार्ग आम लोगों के लिए बंद रहेंगे, हालांकि इस दौरान वे वाहन इलाके में आ सकेंगे जो रिहर्सल में शामिल होंगे.

रात 12 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, रिहर्सल के चलते भारी और वाणिज्यिक वाहनों, अंतरराष्ट्रीय बसों के मंगलवार रात 12 बजे से ही आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर सिटी बसें भी नहीं चल सकेंगी.

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स (नंबर-2) बिल लोकसभा में पारित, जानें क्या है नए 'S.I.M.P.L.E' कानून में खास

ये भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा ऐलान, गोल्ड पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ, रूस यात्रा से पहले लिया फैसला

delhi-police Delhi Traffic Advisory delhi police traffic advisory traffic advisory delhi traffic advisory updates Delhi NCR Traffic Advisory
Advertisment