ट्रंप का बड़ा ऐलान, गोल्ड पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ, रूस यात्रा से पहले लिया फैसला

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी रूस यात्रा से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने कहा है कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी रूस यात्रा से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने कहा है कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Donald Trump

Donald Trump Photograph: (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए साफ किया कि गोल्ड (सोना) पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी सीमा शुल्क विभाग ने कुछ दिन पहले संकेत दिए थे कि सोने की बार (विशेष रूप से 1 किलोग्राम और 100 औंस के वजन वाली) पर भारी टैक्स लगाया जाएगा. इस घोषणा के बाद बाजार में हलचल तेज हो गई थी और सोने की कीमतों में अचानक उछाल देखा गया.

Advertisment

इन लोगों को मिली राहत

डोनाल्ड ट्रंप की इस नई घोषणा ने निवेशकों और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रूथ" पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. 

बाजार में फैली थी अफवाह, ट्रंप ने किया खंडन

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और कस्टम विभाग की चिट्ठी के बाद अफवाहें तेज हो गई थीं कि अमेरिका गोल्ड इंपोर्ट पर टैक्स लगाने की योजना बना रहा है. इससे सोना कारोबार से जुड़े लोगों में घबराहट फैल गई थी, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिका एक महत्वपूर्ण बाजार है. 

हालांकि ट्रंप ने स्पष्ट किया कि गोल्ड को किसी भी प्रकार के टैरिफ के दायरे में नहीं लाया जाएगा, जिससे स्थिति अब साफ हो गई है. उनका कहना है कि गोल्ड पर टैक्स लगाने से अमेरिका के खुद के आर्थिक हितों को नुकसान हो सकता है.

ट्रंप के इस ऐलान का क्या होगा असर

जानकारों की मानें तो ट्रंप के इस फैसले से वैश्विक गोल्ड मार्केट में स्थिरता बनी रहेगी. टैक्स की आशंका से जो अनिश्चितता और अस्थिरता उत्पन्न हुई थी, वह अब दूर हो गई है। साथ ही, इससे निवेशकों का विश्वास भी बना रहेगा. 

भारत पर टैरिफ से तनाव गहराया

बता दें कि गोल्ड पर राहत देने के साथ-साथ ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लिया. भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. यह टैरिफ भारत के रूस से तेल खरीदने और उससे बढ़ते संबंधों के कारण लगाया गया है.  ट्रंप का कहना है कि रूस, यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है और भारत को उससे दूरी बनानी चाहिए. पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. यह फैसला भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए चिंता का कारण बन सकता है.

जहां एक ओर ट्रंप का गोल्ड पर टैरिफ न लगाने का फैसला बाजार के लिए राहत है, वहीं भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ से कूटनीतिक और आर्थिक तनाव गहराने की आशंका बढ़ गई है. अब देखना होगा कि भारत इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और आने वाले समय में दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों की दिशा क्या होगी.

यह भी पढ़ें - अमेरिका के पूर्व अफसर ने लादेन से की मुनीर की तुलना, बोले- पाकिस्तान को घोषित करें आतंकी देश

Tariff On Gold Gold Tariff Donald Trump
Advertisment