logo-image

Corona Updates: दिल्ली में नहीं कम हो रही संक्रमण की रफ्तार, 24 घंटे में 1634 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर बीते 24 घंटे में कोविड के केस 1634 तक पहुंच चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 29.68 तक पहुंच चुकी है.

Updated on: 16 Apr 2023, 10:56 PM

नई दिल्ली :

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर बीते 24 घंटे में कोविड के केस 1634 तक पहुंच चुके हैं. वहीं संक्रमण दर 29.68 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. आने वाले समय ये मामले और भी बढ़ सकते हैं. सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार,  इससे एक दिन पहले दिल्ली में यानि शनिवार को 31. 9 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथ 1396 कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो 15 माह में सबसे ज्यादा है.  शहर ने बीते साल 14 जनवरी को पाॅजिविटी रेट 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में आज दोबारा से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के साथ मौतें भी हो रही हैं. आज कोरोना के 10093 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 23 लोगों की मौत हो चुकी है.  इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57542 हो चुकी है. यह सूचना रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है. 

ये भी पढ़ेंः  क्या पूजा के श्राप ने अतीक के परिवार का किया खात्मा, जानें 2005 का वह सनसनीखेज किस्सा 

देश में आज दोबारा से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के साथ मौतें भी हो रही हैं. आज कोरोना के 10093 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 23 लोगों की मौत हो चुकी है.  इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57542 हो चुकी है. यह सूचना रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है. 

आज कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 531114 तक पहुंच चुकी है. कोरोना से अब तक पांच मौतें हुई हैं. वहीं  तीन-तीन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हो चुकी है. दो-दो कर्नाटक और महाराष्ट्र में, एक एक हरियाणा, ओडिशा, तमिलनाडु और उत्तराखंड में हुई हैं. विभाग की ओर से यह आंकड़े सुबह आठ बजे जारी किए गए.  यहां पर पॉजिटिविटी रेट 5.61 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.78 प्रतिशत दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत रही. वहीं महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है.