दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घण्टे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1485 नए मामले दर्ज किये गए हैं. दिल्ली में आज कोरोना का संक्रमण दर 4.89 फीसदी दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 30398 लोगों के टेस्ट किए गए और 1204 मरीज ठीक हुए. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5997 हो गई है. यहां 9 फरवरी के बाद अब सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज है.
गौरतलब है, देश अब तक कोविड की तीन लहरें देख चुका है. फिलहाल चौथे लहर की आशंकाओं के बीच एक बार फिर रोजाना दर्ज होने वाले मामले 3700 के करीब पहुंच गए हैं. शनिवार की सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड के 3,688 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 75 हजार 864 हो गई है. वहीं, इस दौरान 50 मौतें भी दर्ज हुई हैं. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 803 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों में आज केरल के 45 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें : आज भी नहीं दिखा चांद, अब इस दिन मनाई जाएगी ईद
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 18,684 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,755 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 33 हजार, 377 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.